Modi Government 3.0: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक साल पूरा, पीएम ने वीडियो शेयर कर गिनाई उपलब्धियां
Modi Government 3.0: पनी तीसरी सरकार के एक साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक वीडियो शेयर किया है।
PM Modi Speaks With Donald Trump/ Image Source-ANI X Handle
- देश की नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक वर्ष आज पूरा हो चुका है।
- अपनी तीसरी सरकार के एक साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक वीडियो शेयर किया है।
- इस वीडियो में मोदी सरकार की प्रमुख उपलब्धियों और विकास यात्रा को दिखाया गया है।
नई दिल्ली: Modi Government 3.0: देश की नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक वर्ष आज पूरा हो चुका है। अपनी तीसरी सरकार के एक साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में मोदी सरकार की प्रमुख उपलब्धियों और विकास यात्रा को दिखाया गया है। वीडियो में पीएम मोदी ने कहा कि, पिछले 11 वर्षों में सरकार की प्रत्येक योजना का केंद्र गरीबों और आम जनता का कल्याण रहा है।
पीएम मोदी ने गिनाई उपलब्धियाँ
Modi Government 3.0: वीडियो में पीएम मोदी ने उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, भारतीय जनऔषधि योजना और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं का उल्लेख किया है और कहा कि, इन योजनाओं ने देशवासियों के जीवन को बेहतर बनाया है। पीएम मोदी ने वीडियो में कहा कि, सरकार ने पूर्ण निष्ठा और सेवा भाव के साथ जनता के जीवन को सरल बनाने हेतु हर संभव प्रयास किया है।
बीते 11 वर्षों में हमारी सरकार की हर योजना के केंद्र में गरीब भाई-बहनों के साथ ही जन-जन का कल्याण सुनिश्चित करना रहा है। उज्ज्वला हो या पीएम आवास, आयुष्मान भारत हो या भारतीय जनऔषधि या फिर पीएम किसान सम्मान निधि, इन सभी योजनाओं ने देशवासियों की उम्मीदों को नए पंख दिए हैं। हमने इस… pic.twitter.com/I4NFsPYBUP
— Narendra Modi (@narendramodi) June 9, 2025
140 करोड़ भारतीयों का मिला आशीर्वाद
Modi Government 3.0: पीएम मोदी ने एक और पोस्ट करते हुए लिखा कि, , “सुशासन और परिवर्तन पर स्पष्ट ध्यान!” उन्होंने कहा कि 140 करोड़ भारतीयों के आशीर्वाद और सहयोग से भारत ने विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से प्रगति की है। उन्होंने आगे कहा कि, ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के सिद्धांत के तहत, एनडीए सरकार ने गति, पैमाने और संवेदनशीलता के साथ क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। उन्होंने कहा कि आर्थिक विकास से लेकर सामाजिक उत्थान तक, सरकार का ध्यान जन-केंद्रित, समावेशी और समग्र प्रगति पर रहा है। आज भारत न केवल विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है, बल्कि जलवायु कार्रवाई और डिजिटल नवाचार जैसे वैश्विक मुद्दों पर भी एक प्रभावशाली आवाज है। प्रधानमंत्री ने कहा, “हमें अपनी सामूहिक उपलब्धियों पर गर्व है, किंतु हम आशा, आत्मविश्वास और नए संकल्प के साथ विकसित भारत के निर्माण की ओर अग्रसर हैं।
Over the last 11 years, the NDA Government has redefined women-led development.
Various initiatives, from ensuring dignity through Swachh Bharat to financial inclusion via Jan Dhan accounts, the focus has been on empowering our Nari Shakti. Ujjwala Yojana brought smoke-free… https://t.co/FAETIjNJKk
— Narendra Modi (@narendramodi) June 8, 2025
A clear focus on good governance and transformation!
Powered by the blessings and collective participation of 140 crore Indians, India has witnessed rapid transformations across diverse sectors.
Guided by the principle of ‘Sabka Saath, Sabka Vikas, Sabka Vishwas, Sabka… pic.twitter.com/bCC4MJP3Ii
— Narendra Modi (@narendramodi) June 9, 2025
पिछले 11 सालों में किए गए कई बड़े बदलाव
Modi Government 3.0: पीएम मोदी ने आगे बताया कि, पिछले 11 सालों में जनजीवन को सरल बनाने के लिए कई बदलाव किए गए हैं। ‘नमो ऐप’ इस परिवर्तनकारी यात्रा को नवाचारी ढंग से प्रस्तुत करता है। इस ऐप के माध्यम से लोग इंटरैक्टिव गेम्स, क्विज़, सर्वेक्षण और अन्य प्रारूपों के जरिए जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जुड़ सकते हैं और प्रेरित हो सकते हैं। प्रधानमंत्री ने जनता से इस ऐप को देखने और इस विकास यात्रा का हिस्सा बनने का आह्वान किया है।

Facebook



