Modi Government 3.0: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक साल पूरा, पीएम ने वीडियो शेयर कर गिनाई उपलब्धियां

Modi Government 3.0: पनी तीसरी सरकार के एक साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक वीडियो शेयर किया है।

Modi Government 3.0: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक साल पूरा, पीएम ने वीडियो शेयर कर गिनाई उपलब्धियां

PM Modi Speaks With Donald Trump/ Image Source-ANI X Handle

Modified Date: June 9, 2025 / 12:07 pm IST
Published Date: June 9, 2025 11:55 am IST
HIGHLIGHTS
  • देश की नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक वर्ष आज पूरा हो चुका है।
  • अपनी तीसरी सरकार के एक साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक वीडियो शेयर किया है।
  • इस वीडियो में मोदी सरकार की प्रमुख उपलब्धियों और विकास यात्रा को दिखाया गया है।

नई दिल्ली: Modi Government 3.0: देश की नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक वर्ष आज पूरा हो चुका है। अपनी तीसरी सरकार के एक साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में मोदी सरकार की प्रमुख उपलब्धियों और विकास यात्रा को दिखाया गया है। वीडियो में पीएम मोदी ने कहा कि, पिछले 11 वर्षों में सरकार की प्रत्येक योजना का केंद्र गरीबों और आम जनता का कल्याण रहा है।

यह भी पढ़ें: Suzlon Energy Ltd Share Price: शेयर ने बनाया करोड़पति! अब प्रमोटर की बिकवाली से हिल सकता है पूरा बाजार… 

पीएम मोदी ने गिनाई उपलब्धियाँ

Modi Government 3.0: वीडियो में पीएम मोदी ने उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, भारतीय जनऔषधि योजना और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं का उल्लेख किया है और कहा कि, इन योजनाओं ने देशवासियों के जीवन को बेहतर बनाया है। पीएम मोदी ने वीडियो में कहा कि, सरकार ने पूर्ण निष्ठा और सेवा भाव के साथ जनता के जीवन को सरल बनाने हेतु हर संभव प्रयास किया है।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Delhi Weather: आज राजधानी में खूब सताएगी गर्मी, 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा तापमान, जानें कब मिलेगी राहत 

140 करोड़ भारतीयों का मिला आशीर्वाद

Modi Government 3.0: पीएम मोदी ने एक और पोस्ट करते हुए लिखा कि, , “सुशासन और परिवर्तन पर स्पष्ट ध्यान!” उन्होंने कहा कि 140 करोड़ भारतीयों के आशीर्वाद और सहयोग से भारत ने विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से प्रगति की है। उन्होंने आगे कहा कि, ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के सिद्धांत के तहत, एनडीए सरकार ने गति, पैमाने और संवेदनशीलता के साथ क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। उन्होंने कहा कि आर्थिक विकास से लेकर सामाजिक उत्थान तक, सरकार का ध्यान जन-केंद्रित, समावेशी और समग्र प्रगति पर रहा है। आज भारत न केवल विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है, बल्कि जलवायु कार्रवाई और डिजिटल नवाचार जैसे वैश्विक मुद्दों पर भी एक प्रभावशाली आवाज है। प्रधानमंत्री ने कहा, “हमें अपनी सामूहिक उपलब्धियों पर गर्व है, किंतु हम आशा, आत्मविश्वास और नए संकल्प के साथ विकसित भारत के निर्माण की ओर अग्रसर हैं।

यह भी पढ़ें: UPPSC Recruitment 2025: असिस्टेंट डायरेक्टर, लेक्चरर समेत कुल 50 पदों पर निकली बंपर भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख, यहां देखें कैसे करें अप्लाई 

पिछले 11 सालों में किए गए कई बड़े बदलाव

Modi Government 3.0: पीएम मोदी ने आगे बताया कि, पिछले 11 सालों में जनजीवन को सरल बनाने के लिए कई बदलाव किए गए हैं। ‘नमो ऐप’ इस परिवर्तनकारी यात्रा को नवाचारी ढंग से प्रस्तुत करता है। इस ऐप के माध्यम से लोग इंटरैक्टिव गेम्स, क्विज़, सर्वेक्षण और अन्य प्रारूपों के जरिए जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जुड़ सकते हैं और प्रेरित हो सकते हैं। प्रधानमंत्री ने जनता से इस ऐप को देखने और इस विकास यात्रा का हिस्सा बनने का आह्वान किया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.