UPPSC Recruitment 2025: असिस्टेंट डायरेक्टर, लेक्चरर समेत कुल 50 पदों पर निकली बंपर भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख, यहां देखें कैसे करें अप्लाई

UPPSC Recruitment 2025: असिस्टेंट डायरेक्टर, लेक्चरर समेत कुल 50 पदों पर निकली बंपर भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख, यहां देखें कैसे करें अप्लाई

  •  
  • Publish Date - June 9, 2025 / 11:34 AM IST,
    Updated On - June 9, 2025 / 11:34 AM IST

Vacancy in Suzuki Motor: छत्तीसगढ़ के 10वीं पास युवाओं को सुजुकी मोटर्स में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर / Image Source: File

HIGHLIGHTS
  • UPPSC में कुल 50 पदों पर निकली भर्ती।
  • आवेदन की आखिरी तारीख आज।
  • सहायक निदेशक, फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी जैसे कई पदों पर होगी भर्ती।

नई दिल्ली। UPPSC Recruitment 2025: उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए सहायक निदेशक, फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी, प्रिंसिपल जैसे कुल 50 पदों पर भर्ती निकली गई थी। जिसमें आवेदन की प्रक्रिया 8 मई 2025 से शुरु हुई थी जिसकी आखिरी तारीख आज यानी 9 जून 2025 को है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके लिए कौन पात्र होंगे।

Read More: Akhilesh Yadav On CM Yogi: ‘सीएम में नहीं है किसानों का सामना करने की हिम्मत’… सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी पर साधा निशाना

शैक्षणिक योग्यता

इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए और इसके साथ ही कुछ पदों पर एक्सपीरियंस भी होना चाहिए।

आयुसीमा

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से अधिकतम 40-50 वर्ष तक रखी गई है। साथ ही आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 105 रुपये है, जबकि एससी/एसटी के लिए 65 रुपये और दिव्यांग (पीएच) वर्ग के लिए 25 रुपये निर्धारित किया गया है।

Read More: Chintan Shivir 2.0: साय सरकार की चिंतन शिविर का आज अंतिम दिन.. सीएम सहित मंत्रियों ने किया योग, देखें वीडियो

ऐसे करें आवेदन

1.आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
2. Apply Online सेक्शन में जाकर संबंधित भर्ती के सामने “Click here to apply” पर क्लिक करें और नया रजिस्ट्रेशन करें।
3. जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
4. शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-मित्र पोर्टल के माध्यम से करें।
5.आवेदन फॉर्म भरें, जिसमें शैक्षिक योग्यता, अनुभव, पद विवरण आदि शामिल हों।
अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और आवश्यक प्रमाणपत्र अपलोड करें।
6.अपलोड करने के बाद फॉर्म सबमिट करें और एक प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रख लें।