म्यूजियम लाइब्रेरी से हटाया गया नेहरू का नाम, जानिए अब किस नाम से होगी इसकी नई पहचान..?

Nehru Memorial Museum renamed as PM Museum and Library नेहरू मेमोरियल म्यूजियम का नाम बदलकर पीएम म्यूजियम एंड लाइब्रेरी रख दिया

  •  
  • Publish Date - August 16, 2023 / 09:52 AM IST,
    Updated On - August 16, 2023 / 09:53 AM IST

Nehru Memorial Museum renamed as PM Museum and Library

 PM Museum and Library: नई दिल्ली। नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी का नाम अब आधिकारिक रूप से बदलकर पीएम म्यूजियम एंड लाइब्रेरी कर दिया गया है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नाम परिवर्तन पर मुहर लग गई। ये नाम परिवर्तन सोमवार (14 अगस्त) से प्रभावी हो गया है।

Read more: Tamda Ghoomar Waterfalls: मौसमी झरने के नाम से जाना जाता है यह जलप्रपात, ठंड और बरसात के समय इसकी खूबसूरती देखने उमड़ती है पर्यटकों की भीड़

प्रधानमंत्री म्यूजियम एंड सोसाइटी के उपाध्यक्ष ए सूर्य प्रकाश ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इसकी पुष्टि की। उन्होनें कहा, “नेहरू मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय (NMML) अब 14 अगस्त, 2023 से प्रधानमंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय (PMML) सोसायटी है – जो समाज के लोकतंत्रीकरण और विविधीकरण के अनुरूप है।

Read more: Chandrayaan-3 latest update: इतिहास रचने जा रहा भारत, चंद्रमा के और करीब पहुंचा चंद्रयान- 3, इसरो ने दिया बड़ा अपडेट 

PM Museum and Library: बता दें मध्य जून में एनएमएमएल सोसाइटी की एक विशेष बैठक के दौरान, इसका नाम बदलकर पीएमएमएल सोसाइटी करने का निर्णय लिया गया था। संस्कृति मंत्रालय ने तब कहा था कि उसने नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी का नाम बदलकर प्राइम मिनिस्टर्स म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी करने का फैसला किया है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें