Jignesh Mevani on PM Modi: मोदी विदेश में ढोल बजा रहे…गुजरात के नागरिक मर रहे, जिग्नेश मेवानी ने कहा- SIT से कराई जाए पुल गिरने की घटनाओं की जांच

Jignesh Mevani attacked on pm modi: कांग्रेस नेता जिग्नेश मेवानी ने कहा कि गुजरात सरकार का रवैया है- 'आप मरते रहो, लेकिन हमारे पेट का पानी नहीं हिलेगा'। गुजरात में पिछले 4 साल में कम से कम 16 बार पुल गिरने की दुर्घटनाएं हुई है

Jignesh Mevani on PM Modi: मोदी विदेश में ढोल बजा रहे…गुजरात के नागरिक मर रहे, जिग्नेश मेवानी ने कहा- SIT से कराई जाए पुल गिरने की घटनाओं की जांच
Modified Date: July 10, 2025 / 04:05 pm IST
Published Date: July 10, 2025 4:04 pm IST
HIGHLIGHTS
  • गुजरात में पिछले 4 साल में कम से कम 16 बार पुल गिरने की दुर्घटनाएं
  • SIT बनाकर हाल में हुई घटना के साथ पिछली 16 घटनाओं की जांच की मांग

नईदिल्ली: Jignesh Mevani attacked on pm modi, पीएम नरेंद्र मोदी विदेश में ढोल नगाड़े बजा रहे हैं, मस्ती कर रहे हैं और यहां पर गुजरात के बेगुनाह नागरिक मर रहे हैं। यह बता कांग्रेस नेता जिग्नेश मेवानी ने कही है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि गुजरात में जिन कंपनियों को पहले ब्लैकलिस्ट किया गया था, अगर वह चुनाव के वक्त BJP को चंदा देते हैं, तो उन कंपनियों को प्रदेश में दोबारा प्रोजेक्ट दे दिया जाता है। जिनके भ्रष्टाचार के कारण दुर्घटनाएं हुई हैं।

Jignesh Mevani attacked on pm modi, कांग्रेस नेता जिग्नेश मेवानी ने कहा कि गुजरात सरकार का रवैया है- ‘आप मरते रहो, लेकिन हमारे पेट का पानी नहीं हिलेगा’। गुजरात में पिछले 4 साल में कम से कम 16 बार पुल गिरने की दुर्घटनाएं हुई है, लेकिन एक भी आदमी ऐसे मामलों में जेल नहीं गया। हमारी मांग है कि एक SIT बनाकर हाल में हुई घटना के साथ, पिछली 16 मामलों की जांच की जाए।

read more:  Chingra Pagaar Waterfall: आपने देखा क्या चिंगारापगार झरना? बरसात में सजी 120 फीट की वॉटरफॉल, सेल्फी पॉइंट बना पर्यटकों की पहली पसंद

बता दें कि वडोदरा में बीते दिन पुल गिरने की घटना में कई वाहन नदी में गिर गए थे। इस घटना में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं करीब 8 लोग घायल हैं। इसके बाद से ही विपक्ष में बैठी कांग्रेस पार्टी भाजपा और भाजपा की सरकार पर हमलावर है।

read more: मतदाता सूची पुनरीक्षण में निर्वाचन आयोग ने थोड़ी देर कर दी : न्यायालय


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com