मोदी ने घुसपैठियों को रोका, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया : शाह

मोदी ने घुसपैठियों को रोका, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया : शाह

मोदी ने घुसपैठियों को रोका, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया : शाह
Modified Date: November 11, 2023 / 04:15 pm IST
Published Date: November 11, 2023 4:15 pm IST

धार (मध्य प्रदेश), 11 नवंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार है जिसके अंदर देश में घुसपैठियों को रोकने का साहस है तथा कांग्रेस एवं विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नेताओं के लिए ऐसा करना संभव नहीं है।

उन्होंने 17 नवंबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले धार जिले के मनावर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मोदी जी ने देश में घुसपैठियों को रोकने का काम किया है और ऐसा करना कांग्रेस और ‘इंडिया’ गुट के नेताओं के लिए संभव नहीं है।’’ उन्होंने लोगों से सवाल किया कि घुसपैठियों को रोकना चाहिए या नहीं?

शाह ने कहा कि यह मोदी सरकार ही थी जिसने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा दिया, जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया था कि इससे खून-खराबा हो जाएगा, हालांकि कुछ नहीं हुआ।

 ⁠

गृह मंत्री ने कांग्रेस पर देश की संस्कृति को नष्ट करने का आरोप लगाया और कहा कि यह मोदी सरकार थी जिसने कांग्रेस को ऐसा करने से रोका और संस्कृति को पोषित किया ।

उन्होंने लोगों से भाजपा को वोट देने का आग्रह करते हुए कहा कि इस बार लोग तीन दिवाली मनाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘पहली रविवार को; दूसरी तीन दिसंबर को, जब विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे; और तीसरी, 22 जनवरी को जब अयोध्या में भगवान राम का अभिषेक होगा।’’

भाषा दिमो पवनेश माधव

माधव


लेखक के बारे में