मोहम्मद जुबैर अदालत में पेश, पुलिस ने जोड़ी तीन और धाराएं, कोर्ट ने कहा – जरूरत नहीं !
Mohammad Zubair appeared in court, police added three more sections : दिल्ली पुलिस ने मोहम्मद जुबैर को अदालत में पेश किया...
नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने 2018 में एक हिंदू देवता के खिलाफ ‘‘आपत्तिजनक ट्वीट’’ करने के आरोप में ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को शनिवार को यहां एक अदालत के समक्ष पेश किया और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने का अनुरोध किया।
Read more : WhatsApp ने बैन किए 19 लाख से ज्यादा अकाउंट्स, क्या आप भी करते हैं ये काम?
जुबैर को पांच दिन की हिरासत की अवधि समाप्त होने पर अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट स्निग्धा सरवरिया से कहा कि हिरासत में लेकर अब उनसे पूछताछ की जरूरत नहीं है। पुलिस की अर्जी के बाद जुबैर ने अदालत में जमानत याचिका दायर की।
Read more : राजपाल यादव की बढ़ी मुश्किलें, लाखों की धोखाधड़ी करने का आरोप, जा सकते है जेल !
पुलिस ने मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट स्निग्धा सरवरिया से कहा कि हिरासत में लेकर अब उनसे पूछताछ की जरूरत नहीं है। साथ ही दिल्ली पुलिस ने जुबैर के खिलाफ दर्ज मामले में तीन और धाराओं को जोड़ा है। इसमें सबूत मिटाने, साजिश रचने और विदेश से चंदा लेने का आरोप है।
Delhi Police seeks Mohd Zubair’s judicial custody, adds conspiracy section in FIR
Read @ANI Story | https://t.co/n0ditqXHdu#DelhiPolice #AltNews #FIR #MohammedZubair pic.twitter.com/tAwJLHWFDs
— ANI Digital (@ani_digital) July 2, 2022

Facebook



