मोहन भागवत ने स्वामी चिदानंद सरस्वती के जयंती समारोह में भाग लिया |

मोहन भागवत ने स्वामी चिदानंद सरस्वती के जयंती समारोह में भाग लिया

मोहन भागवत ने स्वामी चिदानंद सरस्वती के जयंती समारोह में भाग लिया

:   June 3, 2023 / 10:57 PM IST

ऋषिकेश, तीन जून (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने शनिवार को कहा कि संतों को ‘राष्ट्र धर्म’ के मूल्य की दृढता से व्याख्या करनी चाहिए।

वह स्वामी चिदानंद सरस्वती की जयंती के मौके पर परमार्थ निकेतन में एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उत्तराखंड के ऋषिकेश आये थे।

आरएसएस प्रमुख ने कहा, ‘‘हमारी संस्कृति महान है। लेकिन, हमें सभी को इस बात का अहसास कराना होगा।’’

भागवत ने मराठी संत तुकाराम की भक्तिमय कविता का पाठन भी किया।

उन्होंने हरिद्वार के प्रमुख संतों से भी भेंट की।

भाषा राजकुमार शफीक

शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)