मोहनलाल लाठर राजस्थान के मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त

मोहनलाल लाठर राजस्थान के मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त

  •  
  • Publish Date - July 5, 2024 / 11:43 AM IST,
    Updated On - July 5, 2024 / 11:43 AM IST

जयपुर, पांच जुलाई (भाषा) मोहनलाल लाठर को राजस्थान का नया मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।

इसके साथ ही तीन सूचना आयुक्त भी नियुक्त किए गए हैं।

राजभवन के बयान के अनुसार राज्यपाल ने मोहन लाल लाठर को मुख्य सूचना आयुक्त पद पर नियुक्ति प्रदान की है। इसके साथ ही सुरेश चंद गुप्ता, महेंद्र कुमार पारख और टीकाराम शर्मा को सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है।

राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त और आयुक्त पदों पर इनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने से तीन वर्ष की अवधि अथवा 65 वर्ष की आयु जो भी पहले हो, के लिए की गई है।

भाषा पृथ्वी मनीषा खारी

खारी