भीषण गर्मी के कारण गंभीर रूप से बीमार बंदर को प्रधानमंत्री के सरकारी आवास से बचाया गया
भीषण गर्मी के कारण गंभीर रूप से बीमार बंदर को प्रधानमंत्री के सरकारी आवास से बचाया गया
नयी दिल्ली, 12 जून (भाषा) गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) वाइल्डलाइफ एसओएस रैपिड रिस्पांस ने यहां लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास से एक साल के एक बंदर को बचा लिया और उसका उपचार किया जो भीषण गर्मी के कारण बीमार हो गया था।
एनजीओ ने एक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी।
इस बयान में कहा गया कि बंदर भीषण गर्मी की चपेट में आने से बीमार हो गया था। उसके शरीर में पानी की भी कमी हो गयी थी और उसे सांस लेने में कठिनाई हो रही थी।
बयान के अनुसार एनजीओ को एक कॉल मिली और उसने बंदर को बचाने के लिए तत्काल अपनी एक टीम को प्रधानमंत्री आवास भेजा और टीम तत्काल बंदर को वाइल्डलाइफ एसओएस के उपचार केंद्र में ले गयी।
पशु चिकित्सकों की एक टीम ने बंदर की स्थिति का आकलन किया और उसका इलाज किया। बयान के अनुसार बंदर के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है और पूरी तरह से ठीक होने के लिए उसे निगरानी में रखा गया है।
वाइल्डलाइफ एसओएस के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी कार्तिक सत्यनारायण ने कहा कि भीषण गर्मी की चपेट में आने पर त्वरित कार्रवाई महत्वपूर्ण है।
वाइल्डलाइफ एसओएस में विशेष परियोजना निदेशक वसीम अकरम ने कहा, ‘हम प्रधानमंत्री आवास के कर्मचारियों द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हैं, जिन्होंने बंदर के उपचार के लिए वाइल्डलाइफ एसओएस से संपर्क किया।’’
भाषा अविनाश माधव
माधव

Facebook



