केरल में 1 जून को दस्तक दे सकता है मॉनसून, मौसम विभाग ने जताई संभावना

केरल में 1 जून को दस्तक दे सकता है मॉनसून, मौसम विभाग ने जताई संभावना

केरल में 1 जून को दस्तक दे सकता है मॉनसून, मौसम विभाग ने जताई संभावना
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: May 6, 2021 8:55 am IST

नई दिल्ली, छह मई (भाषा) भारत मौसम विज्ञान विभाग के विस्तृत पूर्वानुमान के अनुसार केरल में मॉनसून का अपने सामान्य समय पर एक जून के करीब आगमन होगा। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में सचिव एम राजीवन ने बृहस्पतिवार को इस बारे में बताया।

पढ़ें- बुजुर्गों को कार में बैठे-बैठे वैक्सीन, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ड्राइव इन वैक्सिनेशन की सुविधा दुर्ग जिले में शुरू

उन्होंने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) 15 मई को आधिकारिक मॉनसून पूर्वानुमान जारी करेगा।

 ⁠

पढे़ं- सेहरा सजने से पहले ही उठी अर्थी! कल थी शादी आज दूल्…

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मॉनसून 2021 अपडेट : भारत मौसम विज्ञान विभाग के विस्तृत पूर्वानुमान के अनुसार केरल में एक जून के करीब मॉनसून का आगमन होगा। यह आरंभिक पूर्वानुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग का आधिकारिक मॉनसून पूर्वानुमान 15 मई को और बारिश से संबंधी पूर्वानुमान 31 मई को जारी होगा।’’

पढ़ें- रेसलर सुशील कुमार की तलाश में छापेमारी, पहलवान की ह…

आईएमडी ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के इस साल सामान्य रहने के आसार हैं। देश में 75 प्रतिशत बारिश दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के कारण होती है। दीर्घावधि के हिसाब से औसत बारिश 98 प्रतिशत तक होगी और इसमें पांच प्रतिशत की कमी-वृद्धि हो सकती है।

 


लेखक के बारे में