कोरोना संकट के बीच एक और मुसीबत, असम में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू से 13,000 से ज्यादा सूअरों की मौत
कोरोना संकट के बीच एक और मुसीबत, असम में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू से 13,000 से ज्यादा सूअरों की मौत
नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच देश में एक नई मुसीबत की आते दिख रही है। दरअसल देश के पूर्वोत्तर राज्य असम में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू के कारण 13 हजार से अधिक सूअरों की मौत हो गई है। स्वाइन फ्लू से मौत की खबर फैलते लोग दहशत में आ गए।
Read More News: जबलपुर में एक साथ आधा सैकड़ा लोग बीमार, टाइफाइड-मलेरिया की
काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान प्राधिकरण ने जंगली सूअरों को आस-पास के गाँवों में जाने से रोकने के लिए और उन्हें बीमारी से बचाने के लिए अगोराटोली रेंज में एक नहर खोदी है:पशुपालन और पशु चिकित्सा मंत्री अतुल बोरा https://t.co/KJjKqNbCo5 pic.twitter.com/cMRuw5krrB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2020
पशुपालन और पशु चिकित्सा मंत्री अतुल बोरा ने काजीरंगा नेशनल पार्क में जाकर हालात का जायजा लिया। मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान प्राधिकरण ने जंगली सूअरों को आस-पास के गांवों में जाने से रोकने के लिए और उन्हें बीमारी से बचाने के लिए अगोराटोली रेंज में एक नहर खोदी है।
Read More News: बड़ी राहत: छत्तीसगढ़ में 4 और कोरोना मरीज हुए डिस्चार्ज, अब 6 एक्टिव केस
वहीं नियमित रूप से इसकी जांच भी की जा रही है। बताते चले कि जानलेवा स्वाइन फ्लू भारत में फैला था। कई लोगों की जान भी जा चुकी है। वहीं अब असम से फिर से भारत में प्रवेश की आशंका बढ़ गई है।
Read More News: केंद्रीय गृह सचिव ने राज्यों को लिखा पत्र, छोटे-बड़े हर अस्पताल- पैथॉलॉजी लैब खोलने के दिए

Facebook



