हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में 600 से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में 600 से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए
चंडीगढ़, छह सितंबर (भाषा) हिसार स्थित हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की स्नातकोत्तर (पीजी) प्रवेश परीक्षा में रविवार को 600 से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव बी. आर. कंबोज ने कहा कि हालांकि 300 आवेदक अनुपस्थित रहे।
विश्वविद्यालय चार चरणों में प्रवेश परीक्षा आयोजित करा रहा है।
अगले चरण की परीक्षाएं नौ सितंबर, 12 सितंबर और 16 सितंबर को होंगी।
कंबोज ने कहा कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 से बचाव संबंधी एहतियात बरते गये।
कंबोज ने एक वक्तव्य में कहा कि इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभ्यर्थियों को पानी की बोतलें और मास्क उपलब्ध कराए।
भाषा यश सुभाष
सुभाष

Facebook



