जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ मैराथन में 8,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया
जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा आयोजित 'रन फॉर यूनिटी' मैराथन में 8,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया
जम्मू, 28 दिसंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा रविवार को आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ मैराथन में आठ से 80 वर्ष के आयु वर्ग के 8,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि मैराथन को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी, मुख्यालय) एम के सिन्हा और एडीजीपी (सशस्त्र) आनंद जैन ने हरी झंडी दिखाई। मैराथन गुलशन मैदान में शुरुआती बिंदु पर समाप्त होने से पहले शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी।
उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्र, खेल निकायों के सदस्य, पुलिस और वरिष्ठ नागरिक शामिल थे।
विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं को एडीजी मुख्यालय द्वारा नकद पुरस्कार और प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया गया।
प्रवक्ता ने कहा, सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट, फिनिशिंग मेडल और जलपान प्रदान किया गया।
सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस अपने नागरिक कार्यक्रम के तहत शीतकालीन राजधानी (जम्मू) में लगातार खेल और सामुदायिक गतिविधियां आयोजित कर रही है, जिन्हें खासकर युवाओं से भारी समर्थन और सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।
उन्होंने कहा, ‘‘इन पहलों का प्राथमिक उद्देश्य स्वस्थ, सकारात्मक और अनुशासित जीवनशैली को बढ़ावा देते हुए खेल प्रतिभाओं की पहचान करना और उनका पोषण करना है।’’
भाषा तान्या सुरेश
सुरेश

Facebook



