जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हिमस्खलन की चपेट में आने से मां-बेटी को बचाया गया

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हिमस्खलन की चपेट में आने से मां-बेटी को बचाया गया

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हिमस्खलन की चपेट में आने से मां-बेटी को बचाया गया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: January 8, 2022 9:54 pm IST

जम्मू, आठ जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुदूर एक गांव में शनिवार को ग्रामीणों ने 37 वर्षीय एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी को हिमस्खलन से बचाया।

अधिकारियों ने बताया कि नसरीन और उसकी 11 साल की बेटी जायदा कौसर सुरनकोट क्षेत्र के बेहरामगल्ला के अपने तरवांजा गांव में एक प्राकृतिक स्रोत से पानी लेने गए थे, जब वे हिमस्खलन की चपेट में आ गए थे।

उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने तेजी से कार्रवाई की और महिला और उसकी बेटी को बर्फ से बाहर निकालने के बाद दोनों को सुरक्षित निकाला। अधिकारियों ने बताया कि घटना में दोनों को किसी तरह की चोट नहीं आई।

 ⁠

ग्रामीणों द्वारा बर्फ के नीचे से लड़की को बाहर निकाले जाने का एक वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इंटरनेट उपयोगकर्ताओं ने दो जानों को बचाने के लिए ग्रामीणों की खूब सराहना की।

जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में कुछ इंच से लेकर पांच फुट तक बर्फबारी हुई है, जबकि जम्मू के मैदानी इलाकों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है।

इस बीच, कई छोटे-छोटे वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे हैं जिनमें नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अन्य अग्रिम क्षेत्रों में घुटने तक गहरी बर्फ में गश्त करते सेना और बीएसएफ कर्मी दिख रहे हैं। खराब मौसम के बावजूद सीमा पर कड़ी निगरानी रखने के लिए वीरों की प्रशंसा की जा रही है।

सुरक्षा कर्मियों, स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ कर्मियों को सार्वजनिक और बिजली विकास विभाग तथा सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों को बर्फबारी के बीच खराब बिजली और पानी की आपूर्ति बहाल करने के लिए खामियों की ठीक करते हुए दिखा रहे कुछ और वीडियो भी सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं।

भाषा

नेहा माधव

माधव


लेखक के बारे में