ओडिशा के बालासोर में करंट लगने से मां-बेटे की मौत

ओडिशा के बालासोर में करंट लगने से मां-बेटे की मौत

ओडिशा के बालासोर में करंट लगने से मां-बेटे की मौत
Modified Date: June 10, 2023 / 08:35 pm IST
Published Date: June 10, 2023 8:35 pm IST

बालासोर (ओडिशा), 10 जून (भाषा) ओडिशा के बालासोर जिले में शनिवार को करंट लगने से मां-बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना खैरा थाना क्षेत्र के नहुल गांव की है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 48 वर्षीय तिलोतमा दास और उनका 28 वर्षीय बेटा रामचंद्र दास अपने घर के परिसर में एक बिजली के तार के चपेट में आ गए।

 ⁠

उन्होंने बताया कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में