केरल के त्रिशुर में मां और बेटे का शव मिला
केरल के त्रिशुर में मां और बेटे का शव मिला
त्रिशूर, सात जनवरी (भाषा) केरल के त्रिशूर जिले के अंबलाक्कावु में मंगलवार को एक महिला और उसके पांच वर्षीय बेटे का शव उनके घर से बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान शिल्पा(30) और उसके बेटे अक्षयजीत(5) के रूप में हई है।
पुलिस ने यह संदेह जताया है कि महिला ने बच्चे की हत्या करने के बाद खुदकुशी की होगी।
पुलिस के अनुसार, बच्चा कमरे में बिस्तर पर मृत मिला जबकि महिला का शव पास ही फंदे से लटका हुआ था।
उन्होंने बताया कि पीड़िता के पति ने बताया कि वह अस्वस्थ होने के कारण दूसरे कमरे में सो रहे थे।
पुलिस के अनुसार, जब सुबह काफी देर तक शिल्पा के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो उसके पति ने अंदर जाकर देखा, जहां दोनों के शव पड़े मिले।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि मां ने बच्चे का गला घोंटने के बाद आत्महत्या की होगी। हालांकि, मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।”
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और मौत सटीक कारणों का पता लगाने के लिए गहन जांच कर रही है।
भाषा प्रचेता रंजन
रंजन

Facebook


