UK Global Investors Summit 2023: खुशखबरी… इस कंपनी से हुआ 15 हजार करोड़ का MOU, प्रदेशवासियों को रोजगार समेत मिलेंगी ये सुविधाएं

UK Global Investors Summit 2023 खुशखबरी... इस कंपनी से हुआ 15 हजार करोड़ का MOU, रोजगार समेत प्रदेशवासियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

UK Global Investors Summit 2023: खुशखबरी… इस कंपनी से हुआ 15 हजार करोड़ का MOU, प्रदेशवासियों को रोजगार समेत मिलेंगी ये सुविधाएं

UK Global Investors Summit 2023

Modified Date: October 4, 2023 / 02:06 pm IST
Published Date: October 4, 2023 2:04 pm IST

उत्तराखण्ड। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में बुधवार को नई दिल्ली में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के रोड शो के अवसर पर उत्तराखण्ड सरकार और जे एस डब्लयू नियो एनर्जी लिमिटेड के मध्य 15 हजार करोड़ का MOU किया गया। MOU के तहत अल्मोड़ा में 1500 मेगावाट के 2 पम्प स्टोरेज का विकास किया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड में पंप स्टोरेज प्लांट, सीमेंट, स्पोर्ट, ट्रेनिंग सेंटर, पेयजल, कुमाऊ के मंदिरों (मानसखंड मंदिर माला को CSR के तहत ) पुन:र्द्धार व सौंदर्यकरण के क्षेत्र में सहयोग की अपेक्षा की।

Read More: Fake University list 2023: इस राज्य में है सबसे ज्यादा फर्जी विश्वविद्यालय, UGC ने जारी की नई लिस्ट, देखें यहां.. 

MOU के तहत जे.एस.डब्ल्यू एनर्जी 1500 मेगावाट क्षमता के अल्मोडा में 2 स्व-पहचान वाली पंप स्टोरेज परियोजनाएं स्थापित करने की योजना पर कार्य करेगी, जिसे अगले 5-6 वर्षों में विकसित किया जाएगा। अल्मोडा के जोसकोटे गांव में साइट 1 में यह योजना निचला बांध / जलाशय कोसी नदी से 8-10 किमी की दूरी पर प्रस्तावित है तथा अल्मोड़ा के कुरचौन गांव में साइट 2 में यह ऊपरी जलाशय कोसी नदी से 16 किमी की दूरी पर प्रस्तावित है। इस योजना से एक बड़ी आबादी को पेयजल की आपूर्ति तथा कृषि के लिए सिचाई की सुविधा प्राप्त होगी | इसके साथ ही इस योजना से 1000 लोगो को रोजगार के अवसर मिलेंगे ।

Read More: CG Excise Department Transfer: विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा फेरबदल, आबकारी विभाग के अधिकारियों का बंपर तबादला

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने राज्य में पी०एस०पी० के विकास को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड पंप स्टोरेज परियोजना नीति तैयार की है, जो डेवलपर्स को प्रमुख प्रोत्साहन प्रदान करती है। MOU के दौरान सचिव डॉ मीनाक्षी सुंदरम, श्री विनय शंकर पाण्डेय, एम डी सिडकुल श्री रोहित मीणा तथा जे एस डबल्यू नियो एनर्जी लिमिटेड के निदेशक श्री ज्ञान बद्र कुमार मौजूद रहे।

 ⁠

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में