Ramesh Bidhuri’s remarks: क्या यही है पीएम मोदी का ‘वसुंधैव कुटुंबकम’? भाजपा सांसद के बयान पर मनोज झा ने मोदी सरकार को लिया आड़े हाथों

क्या यही है पीएम मोदी का ‘वसुंधैव कुटुंबकम’? भाजपा सांसद के बयान पर मनोज झा ने मोदी सरकार को लिया आड़े हाथों! Ramesh Bidhuri’s remarks

Ramesh Bidhuri’s remarks: क्या यही है पीएम मोदी का ‘वसुंधैव कुटुंबकम’? भाजपा सांसद के बयान पर मनोज झा ने मोदी सरकार को लिया आड़े हाथों
Modified Date: September 22, 2023 / 04:51 pm IST
Published Date: September 22, 2023 4:51 pm IST

नई दिल्ली: Ramesh Bidhuri’s remarks संसद के विशेष सत्र में अपने संबो​धन के दौरान रमेश बिधूड़ी ने ऐसी बात कह दी कि देशभर के सियासी गलियारों में बवाल मच गया। विवाद इतना बढ़ गया कि संसद की कार्यवाही से रमेश बिधूड़ी के बयान को हटाया गया। बावजूद इसके बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। देशभर के नेता सांसद रमेश बिधूड़ी के इस बयान को लेकर भाजपा और मोदी सरकार को आड़े हाथों ले रहे हैं। वहीं, अब रमेश बिधूड़ी के बयान पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने मोदी सरकार को जमकर खरीखोटी सुनाई है।

Read More: Rahul Gandhi On OBC: “सांसद मंदिर में रखी मूर्तियों की तरह ” OBC मुद्दे पर राहुल गांधी ने साधा निशाना

Ramesh Bidhuri’s remarks मनोज झा भाजपा और मोदी सरकार पर बरसते हुए कहा कि ‘मुझे दुख हुआ, लेकिन आश्चर्य नहीं। कहा कि यह पीएम मोदी के ‘वसुंधैव कुटुंबकम’ की सच्चाई है? हमें यह सोचने की जरूरत है कि अगर संसद में एक सांसद के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया, तो हमारे देश में मुसलमानों, दलितों के लिए किस तरह की भाषा को वैधता मिली है। अभी तक पीएम नरेंद्र मोदी जी अपने सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhudi) पर एक शब्द नहीं बोल सके हैं।’

 ⁠

Read More: Bhind News: भिंड में नशे में धुत होकर शराबी ने मचाया उत्पात, महिला से भी की छेड़छाड़ 

‘आतंकवादी’ वाले बयान पर नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdulla) की भी प्रतिक्रिया आई है। उमर ने कहा, ‘उन्होंने केवल ‘आतंकवादी’ कहा होता तो हमें इसकी आदत है। उन शब्दों का इस्तेमाल पूरे मुस्लिम समुदाय के खिलाफ किया गया था। मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि भाजपा से जुड़े मुस्लिम इसे कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं? इससे पता चलता है कि वे हमारे बारे में क्या सोचते हैं? उन्हें शर्म आनी चाहिए।’

Read More: Bilaspur HC News: नेता प्रतिपक्ष के बेटे पलाश चंदेल को HC से बड़ी राहत, रेप सहित सभी आरोप खारिज

गौरतलब है कि कल लोकसभा में चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) की सफलता पर चर्चा के दौरान दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने बीएसपी सांसद दानिश अली को आतंकवादी कह दिया। हालांकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने बिधूड़ी की टिप्पणी पर खेद जताया। सिंह ने कहा कि उन्होंने टिप्पणी नहीं सुनी हैं और सभापति से आग्रह किया कि यदि इससे विपक्षी सदस्यों को ठेस पहुंची है तो उन्हें कार्यवाही से हटा दिया जाए। रक्षा मंत्री ने कहा, ‘यदि सदस्य की टिप्पणी से विपक्ष आहत हुआ है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं। सिंह के इस कदम की सदस्यों ने मेजें थपथपाकर सराहना की।

Read More: Bijapur Naxal News: प्रेशर IED फटने से चपेट में आया DRG का जवान, जंगल में सर्चिंग के दौरान हुई घटना

मामले की गंभीरता को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान पर संज्ञान लिया। उन्होंने बिधूड़ी को चेतावनी देते हुए कहा कि पुनरावृत्ति होने पर सख्त कार्रवाई होगी।

 

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 के Whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए यहां करें क्लिक

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"