MP Rajkumar Roat News: इस सांसद का अलग हैं अंदाज.. ऊंट में सवार होकर निकले शपथ लेने, पुलिस ने रास्ते में ही रोका, देखें Video
MP Rajkumar Roat rode on a camel police stopped him on the way, watch the video
नई दिल्ली: 18 वीं लोकसभा के पहले संसदीय सत्र की शुरुआत हो चुकी हैं। शपथ और संसदीय प्रक्रिया में भाग लेने के लिए देशभर के सभी सांसद दिल्ली में में हैं। वे हर दिन की कार्रवाई में शामिल होने के लिए संसद पहुँच रहे हैं। (MP Rajkumar Roat rode on a camel) इसी कड़ी में भारत आदिवासी पार्टी के एकमात्र सांसद राजकुमार रोत सांसद के रूप में शपथ लेने के लिए ऊंट पर सवार होकर संसद पहुंचे। वे राजस्थान के बांसवाड़ा से सांसद चुने गए हैं।
18th Lok Sabha Parliament First Session Live Updates
हालाँकि उनकी यह हसरत अधूरी ही रह गई और दिल्ली पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया लेकिन, वह जिद पर अड़ गए कि उन्हें ऊंट पर बैठ कर ही संसद जाना है और शपथ ग्रहण में शामिल होना है। (MP Rajkumar Roat rode on a camel) इस दौरान रोत की पुलिस के साथ भी बहस हुई। देखें उनका यह वीडियो
ऊंट पर सवार होकर संसद पहुंचे डूंगरपुर-बांसवाड़ा के सांसद राजकुमार रोत…. #Rajasthan @roat_mla pic.twitter.com/vl41LyzuQD
— Versha Singh (@Vershasingh26) June 25, 2024

Facebook



