मप्र : आकाशीय बिजली गिरने से तीन मजदूरों की मौत, दो झुलसे

मप्र : आकाशीय बिजली गिरने से तीन मजदूरों की मौत, दो झुलसे

  •  
  • Publish Date - July 11, 2022 / 01:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

सागर (मप्र), 11 जुलाई (भाषा) मध्य प्रदेश के सागर जिले के एक गांव में तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से तीन मजदूरों की मौत गई, जबकि दो मजदूर बुरी तरह से झुलस गए। सोमवार को एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि यह घटना जैसीनगर पुलिस थानांतर्गत ग्राम सेमाढ़ाना में रविवार शाम को हुई।

जैसीनगर पुलिस थाना प्रभारी शशिकांत गुर्जर ने बताया कि ये मजदूर रविवार शाम करीब छह बजे ग्राम सेमाढ़ाना में एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे थे। तभी तेज बारिश शुरू हो गई व बिजली भी कड़कने लगी।

उन्होंने कहा कि मजदूर तेज बारिश से बचने के लिए पास में ही स्थित एक इमली के पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी दौरान पेड़ पर बिजली गिर गई, जिसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि दो अन्य मजदूर घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सागर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गुर्जर ने बताया कि मृतकों की पहचान मोहित रैकवार (30), छोटू रैकवार (18) एवं महेन्द्र सिंह (65) के रूप में की गई है।

भाषा सं. रावत प्रशांत

प्रशांत