एग्रीकल्चर कोर्सेस के लिए MPPEB PAT ने जारी किए रजिस्ट्रेशन फॉर्म, ऐसे करें आवेदन
मध्यप्रदेश सरकार के प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड नें प्री एग्रीक्लचर टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म जारी कर दिए हैं। प्रदेश में मौजूद लगभघ सभी एग्रीकल्चर विश्वविद्यालयो के लिए हर साल यह परिक्षा कराई जाती है जिसको देकर विद्या्थी अलग अगल कोर्सेस में अलग अलग कोर्सेस में दाखिला ले सकते है।
MPPEB PAT REGISTRATION FORM: भारत को किसानो का देश कहा जाता है, जहां आज भी लगभग 60 फीसदी लोग खेती किसानी से अपना जीवन यापन करते हैं। देश में अच्छी फसलो के पैदावार के पीछे अच्छे वैज्ञानिक और कुशल कुशल किसानो का अमूल्य योगदान है। एसे में यदि आप एग्रीकल्चर में अपना करीयर बनाना चाहते हैं तो यह बेहतर मौका साबित हो सकता है, और यदि आप 12 वीं के बाद कोई कोर्स करना चाहते हैं जो किसानो और देश के किसानी तरीको में बदलाव ले आए तो एग्रीकल्चर आपके लिए सही ऑपशन साबित हो सकता है। देश में कई तरह के इंस्टीट्यूट है जो अलग अलग तरह के परिक्षा के माध्यम से विश्वविद्यालय में दाखिला देते है।
Read More:Sarkari Naukri 2022: कई विभागों में निकली बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
मध्यप्रदेश सरकार के प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड नें प्री एग्रीक्लचर टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म जारी कर दिए हैं। प्रदेश में मौजूद लगभघ सभी एग्रीकल्चर विश्वविद्यालयो के लिए हर साल यह परिक्षा कराई जाती है जिसको देकर विद्या्थी अलग अगल कोर्सेस में अलग अलग कोर्सेस में दाखिला ले सकते है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। जिसकी जानकारी यहां आपको दी जा रही है।
स्टेप बाई स्टेप करें रजिस्ट्रेशन
1.MP PAT की अधिकारिक वेव साइट पर जाए जिसका लिक ये है, मध्यप्रदेश प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट 2022
2.यहां जानें के बाद नवीन सूचनाएं का एक विंडो आपको दिखेगा, वहां क्लिक करें
3.जिसके 2 नंबर का फॉर्म पर क्लिक करनें पर 3 ऑपशन दिखेंगे आपको उम्मीदवार प्रोफाइलिंग पर क्लक करना हैं।
4.उसके बाद प्रोफाइल पंजीकरण फॉर्म पर क्लिक करके आपको रजिस्ट्रेशन कर लेना है।
Read More:इस Policy में रोजाना ₹29 निवेश करके महिलाएं बन सकती हैं लखपति, बहुत ख़ास है ये स्कीम
MPPEB PAT Form भरने की अंतिम तारीख 14 सितंबर 2022 है। आवेदन में सुधार करने के लिए आपको 19 सितंबर तक का समय दिया जाएगा. एप्लीकेशन की फीस 500 रुपये प्रति पेपर लगेगी। हालांकि आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए यह फीस 250 रुपये प्रति पेपर है।एमपीपीईबी द्वारा पीएटी परीक्षा 2022 का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर को दो-दो शिफ्ट्स में किया जाएगा. रिजल्ट की तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है।
कैसे होगा कॉलेज/ विश्वविद्यालय में दाखिला
जो स्टूडेंट्स इस परीक्षा में पास होंगे, उन्हें आगे काउंसलिंग में हिस्सा लेना होगा। एमपीपीईबी पीएटी काउंसलिंग 2022 का शेड्यूल रिजल्ट के बाद जारी किया जाएगा। इस काउंसलिंग में आपके मार्क्स, रैंक और आरक्षण नियमों के आधार पर आपको संबंधित कॉलेज, कोर्स और सीट आवंटित की जाएगी। आपको बीएससी एग्रीकल्चर, बीएससी हॉर्टिकल्चर, बीएससी फॉरेस्ट्री, बीटेक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग जैसे कोर्सेस में एडमिशन मिलता है. MPPEB द्वारा ली जाने वाली इस परीक्षा के माध्यम से आप मध्यप्रदेश के विभिन्न स्टेट लेवल संस्थानों में दाखिला पा सकते हैं।

Facebook



