IAS Tina Dabi Latest News: भरी बैठक में लगी IAS टीना डाबी की क्लास! नहीं मिला जवाब तो सांसद ने लगाई फटकार, बोले- ‘समोसा खाने के लिए बुलाया है क्या?’

भरी बैठक में लगी IAS टीना डाबी की क्लास! नहीं मिला जवाब तो सांसद ने लगाई फटकार, MPs and MLAs Get angry at Barmer Collector IAS Tina Dabi, Read

IAS Tina Dabi Latest News: भरी बैठक में लगी IAS टीना डाबी की क्लास! नहीं मिला जवाब तो सांसद ने लगाई फटकार, बोले- ‘समोसा खाने के लिए बुलाया है क्या?’

IAS Tina Dabi Latest News. Image Source- IBC24

Modified Date: November 27, 2025 / 04:07 pm IST
Published Date: November 27, 2025 4:03 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दिशा बैठक में अधिकारियों के जवाबों पर सांसद–विधायक भड़के, माहौल गर्माया।
  • माइनिंग अधिकारी के जवाब न मिलने पर सांसद की चाय-समोसा टिप्पणी, कलेक्टर टीना डाबी ने सहमति जताई।
  • टांका निर्माण रिपोर्ट में देरी पर सांसद ने कलेक्टर से पूछा— “क्या आपको दोबारा सम्मानित नहीं होना?”

नई दिल्ली। IAS Tina Dabi Latest News: राजस्थान के बाड़मेर में बीतें दिनों आयोजित दिशा समिति की बैठक में कई अहम मुद्दे को पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान माहौल उस वक्त गरमा गया, जब सांसद उम्मेदाराम बनेवाल और विधायक रविंद्र भाटी कलेक्टर टीना डाबी पर भड़क गए। बैठक के दौरान कई अधिकारी अनुपस्थित रहे, जबकि जो मौजूद थे, वे स्पष्ट जवाब देने से बचते दिखे। अधिकारियों के गोलमोल जवाबों पर सांसद उम्मेदाराम भड़क गए और उन्होंने कई विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाई।

IAS Tina Dabi Latest News: दरअसल, मंगलवार को बाड़मेर कलेक्ट्रेट सभागार में बाड़मेर जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की दिशा बैठक हुई। इस बैठक में सांसद उम्मेराम राम बेनीवाल अधिकारियों से फीडबैक ले रहे थे। इस दौरान माइनिंग अधिकारी सांसद को उनके सवालों का सही जवाब नहीं दे पाए। इस पर सांसद बेनीवाल ने गहरी नाराजगी जताई और अधिकारी को जमकर लताड़ लगा दी। उन्होंने कहा कि अगर किसी को कुछ पता ही नहीं है, कोई जवाब नहीं है तो फिर इस मीटिंग को बुलाने का क्या फायदा? सिर्फ चाय समोसा खाए और चल दिए। इस पर सांसद ने कलेक्टर को भी कहा तो टीना डाबी ने भी सिर हिलाते हुए कहा ‘सही बात है।’

 ⁠

टीना डाबी से कहा- क्या आपको दोबारा सम्मानित नहीं होना?

 IAS Tina Dabi Latest News: बैठक में सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने जिला कलेक्टर टीना डाबी को राष्ट्रपति से सम्मानित होने पर बधाई दी। साथ ही पूछा कि आपने टांका निर्माण की रिपोर्ट भेजी है क्या, कलेक्टर ने कहा अब भेजेंगे, तो उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ‘क्या आपको दोबारा सम्मानित नहीं होना? टांका निर्माण पर लगी रोक हटाने के लिए रिपोर्ट अब तक क्यों नहीं भेजी गई?’ सांसद ने कहा कि अगर टांका निर्माण की रोक समय पर नहीं हटाई गई, तो आमजन गंभीर जल संकट का सामना करेंगे और हालात बिगड़ सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।