Mr India Premraj Arora died
Mr India Premraj Arora died: टीवी एक्टर नीतेश पांडे की कार्डियक अरेस्ट से मौत के बाद अब देश के फेमस बॉडी बिल्डर और पूर्व मिस्टर इंडिया प्रेमराज अरोड़ा का निधन हो गया है। प्रेमराज की उम्र महज 42 साल थी, उनकी मौत की वजह भी हार्ट अटैक बताई जा रही है।
42 वर्षीय पूर्व मिस्टर इंडिया प्रेमराज अरोड़ा का शव गुरुवार को वॉशरूम में मिला। बताया जा रहा है कि वह वर्कआउट करने के बाद वॉशरूम गए थे। जहां दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रेमराज के परिवार वालों ने बताया कि वह किसी तरह का नशा नहीं करते थे वह हेल्दी डाइट फॉलो करते थे और फिटनेस कोच और जिम इंस्ट्रक्टर भी थे।
प्रेमराज अरोड़ा वैसे तो अपनी बॉडी बिल्डिंग के कारण काफी फेमस थे, लेकिन साल 2014 में मिस्टर इंडिया का टाइटल जीतकर उन्होंने सबका ध्यान खींचा था। प्रेमराज अपनी पीछे अपनी दो बेटियां और पत्नी को अकेला छोड़ गए हैं।
प्रेमराज अरोड़ा की मौत ने एक बार फिर एक्टर और कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की मौत की याद दिला दी है। क्योंकि राजू श्रीवास्तव भी जिम में एक्सरसाइज करते वक्त अचानक बेहोश हो गए थे। हॉस्पिटल पहुंचने पर बताया गया था कि उन्हें हार्ट अटैक हुआ है। कई दिन तक कोमा में रहने के बाद उनका निधन हो गया था।
पीएम मोदी के कार्यकाल पर आईबीसी24 चला रहा है महापोल ! इस पोल में शामिल होकर आप भी अपनी राय जरूर दें। हम आपके फैसले को रात 9 बजे IBC24 न्यूज में दिखाएंगे।
read more: गोलीकांड बरसी के दिन प्रदेश कांग्रेस करने जा रही महासम्मेलन, पूर्व सीएम होंगे शामिल
read more: संरा अधिकारियों ने शांतिरक्षकों के सम्मान में स्मारक दीवार बनाने की भारत की पहल का समर्थन किया