‘मुझे नहीं चाहिए मुस्लिमों के वोट’.. भाजपा के इस CM की दो टूक.. बस उनका विकास करना चाहता हूं

  •  
  • Publish Date - August 11, 2023 / 11:47 PM IST,
    Updated On - August 11, 2023 / 11:47 PM IST

Mujhe Muslim Vote Nahi Chahiye

गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री और भाजपा के फायरब्रांड नेता ने एनडीटीवी के साथ हुए एक इंटरव्यूव में साफ किया है कि उन्हें मुसलमानों के वोट नहीं चाहिए। बकौल सरमा वे मुस्लिम इलाको में प्रचार करने भी नहीं जायेंगे।(Mujhe Muslim Vote Nahi Chahiye) सरमा के मुताबिक़ कांग्रेस की सरकार ने मुसलमानों का विकास नहीं किया लेकिन वह उनका विकास चाहते है।

ध्वस्त हुए सारे रिकार्ड.. सावन में ही 88 लाख शिवभक्तों ने किये काशी वाले बाबा विश्वनाथ के दर्शन

सीएम हेमंता बिश्वा सरमा ने कहा ‘अभी हमें मुस्लिमों का वोट खासकर बंगाली मुस्लिमों का वोट नहीं चाहिए है। सारी परेशानी की जड़ वोट ही है। कांग्रेस को वोट चाहिए था। इस कारण उन्होंने रोड, स्कूल, कॉलेज नहीं बनाए। साथ ही बिजली और घर नहीं दिया।”

सीएम भूपेश बघेल राजधानी रायपुर, उप मुख्यमंत्री सिंहदेव सरगुजा में फहराएंगे तिरंगा, जानें कौन कहां करेगा ध्वजारोहण

पूर्वोत्तर के मणिपुर समेत अन्य राज्यों में सामने आई जातीय हिंसा पर कहा ”जनजातीय विद्रोही संगठन एक-एक करके मेनस्ट्रीम में आ रहे हैं। राज्य में हिंदू और मुस्लिम शांति से रह रहे हैं। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि जब मैं दिल्ली में बोलता हूं कि मदरसा बंद करो, (Mujhe Muslim Vote Nahi Chahiye) इसका मतलब है कि मुस्लिम बेटा-बेटी को डॉक्टर बनना है। हमारे राज्य की 1200 मेडिकल सीट में से 380 सीटों पर मुस्लिम लड़के और लड़की हैं।”

विपक्ष की मंशा संसद बाधित करना

इस साक्षात्कार से इतर मीडिया से संसद में लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए सरमा ने राहुल गाँधी पर निशाना साधा है। बकौल सरमा उन्होंने (विपक्ष ने) मांग की कि प्रधानमंत्री मोदी को मणिपुर पर बोलना चाहिए और जब उन्होंने बोलना शुरू किया तो वे बाहर चले गए। इससे उनका मंसूबा पूरी तरह उजागर हो गया कि विपक्ष की मंशा का मणिपुर से कोई लेना-देना नहीं है। वे सिर्फ संसद को बाधित करना चाहते थे…पीएम मोदी ने अपने दिल की बात कही। उन्होंने मणिपुर के लोगों के प्रति अपना स्नेह भी दिखाया… एक प्रमुख पार्टी के रूप में, उन्हें प्रधानमंत्री का भाषण आखिरी तक सुनना चाहिए था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें