माघ मेले में मुलायम सिंह यादव स्मृति शिविर के संचालक को नोटिस

माघ मेले में मुलायम सिंह यादव स्मृति शिविर के संचालक को नोटिस

माघ मेले में मुलायम सिंह यादव स्मृति शिविर के संचालक को नोटिस
Modified Date: December 31, 2025 / 07:29 pm IST
Published Date: December 31, 2025 7:29 pm IST

प्रयागराज, 31 दिसंबर (भाषा) प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने तीन जनवरी से यहां संगम की रेती पर शुरू होने जा रहे माघ मेले में ‘श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान’ के नाम पर शिविर लगाने वाले समाजवादी पार्टी के नेता संदीप यादव को नोटिस जारी किया है।

मेला प्राधिकरण द्वारा 29 दिसंबर को जारी इस नोटिस में माघ मेला क्षेत्र में उक्त संस्थान को आबंटित भूमि पर मेले के नियम के विरुद्ध गैर धार्मिक/ राजनैतिक क्रियाकलापों की तैयारी किए जाने के संबंध में जवाब मांग गया है।

नोटिस के मुताबिक, इस संस्था द्वारा किए जा रहे क्रियाकलापों के कारण मेले में प्रवास कर रहे साधु संतों ने आपत्ति जताई है।

 ⁠

नोटिस का जवाब दाखिल करने के बाद शिविर के संचालक और सपा नेता संदीप यादव ने बताया, “हमने नोटिस का जवाब दे दिया है और हम शिविर चलाने की पूरी तैयारी कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को माता प्रसाद पांडेय इस शिविर का उद्घाटन करने आ रहे हैं।”

शिविर में राजनीतिक क्रियाकलापों के आरोपों के जवाब में उन्होंने कहा, “यह (आरोप) भाजपा की कुंठित मानसिकता का परिचायक है। इन आरोपों के संबंध में मेला प्राधिकरण के पास एक भी सुबूत नहीं है।”

उन्होंने कहा कि भाजपा को 2027 के विधानसभा चुनावों में हारने का डर है, इसलिए वे इस तरह के कार्य कर रहे हैं।

भाषा राजेंद्र नोमान

नोमान


लेखक के बारे में