तिरुपति, एक दिसंबर (भाषा) तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर मंदिर के आधिकारिक संरक्षक तिरुपति तिरुमला देवस्थानम को बसों और चिकित्सा सुविधाओं के लिए धन के अलावा पांच करोड़ रुपये के पवन ऊर्जा उपकरण प्राप्त हुए हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि मुंबई की एक कंपनी ने बृहस्पतिवार और शुक्रवार को टीटीडी को पांच करोड़ रुपये मूल्य की 800 किलोवाट बिजली उत्पन्न करने वाली पवन टर्बाइन दान कीं।
विश विंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड द्वारा दान की गईं टर्बाइन प्रति वर्ष 18 लाख यूनिट बिजली उत्पन्न करेंगी और इससे मंदिर प्रबंधन की सालाना एक करोड़ रुपये बचत होगी।
टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी ए. वी. धर्मा रेड्डी ने शुक्रवार को उन स्थानों का दौरा किया, जहां टर्बाइन स्थापित की जाएंगी।
टीटीडी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “सरकार से मंजूरी मिलने के बाद बिजली उत्पादन शुरू किया जाएगा।”
भाषा जोहेब माधव
माधव