मुंबई में स्थित स्टार्ट-अप मनस्तु ने अंतरिक्ष में अपने ग्रीन प्रोपल्शन सिस्टम का परीक्षण किया

मुंबई में स्थित स्टार्ट-अप मनस्तु ने अंतरिक्ष में अपने ग्रीन प्रोपल्शन सिस्टम का परीक्षण किया

मुंबई में स्थित स्टार्ट-अप मनस्तु ने अंतरिक्ष में अपने ग्रीन प्रोपल्शन सिस्टम का परीक्षण किया
Modified Date: January 1, 2025 / 04:08 pm IST
Published Date: January 1, 2025 4:08 pm IST

नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) मुंबई में स्थित अंतरिक्ष स्टार्ट-अप मनस्तु स्पेस ने बुधवार को कहा कि उसने पीएसएलवी ऑर्बिटल एक्सपेरीमेंटल मॉड्यूल-4 (पीओईएम) पर स्व-निर्मित थ्रस्टर ‘व्योम 2यू’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।

सोमवार को स्पाडेक्स उपग्रहों को प्रक्षेपित करने वाले पीएसएलवी-सी60 रॉकेट के चौथे चरण वाले पीओईएम-4 प्लेटफार्म को 350 किलोमीटर की ऊंचाई पर एक कक्षा में स्थापित किया गया है, जहां से इसरो की कई प्रयोगशालाएं, स्टार्ट-अप और शैक्षणिक संस्थान कक्षा में प्रयोग करेंगे।

मनस्तु स्पेस के संस्थापक और सीईओ तुषार जाधव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “हमने नए साल की पूर्व संध्या पर पीओईएम-4 पर अपने ग्रीन प्रोपल्शन सिस्टम व्योम-2यू का परीक्षण किया।”

 ⁠

उन्होंने कहा कि 30 सेकंड तक ‘थ्रस्टर’ के परीक्षण से पीएसएलवी पीओईएम-4 प्लेटफॉर्म 24 डिग्री तक झुक गया। इससे 0.5 डिग्री प्रति सेकंड का कोणीय वेग उत्पन्न हुआ, जिसके बाद ऑनबोर्ड सिस्टम ने सहजता से नियंत्रण हासिल कर लिया।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश


लेखक के बारे में