Mumbai Road Accident Update: BEST बस एक्सीडेंट मामले में 3 लोगों की दर्दनाक मौत, दर्जनों घायल
Mumbai Road Accident Update: BEST बस एक्सीडेंट मामले में 3 लोगों की दर्दनाक मौत, दर्जनों घायल
Mumbai Road Accident Update। Image Credit: IBC24
मुंबई। Mumbai Road Accident Update:माया नगरी मुंबई से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कुर्ला इलाके में सोमवार रात को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जब एक BEST यानी बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट बेकाबू बस ने एक साथ कई वाहनों को टक्कर मार दी। जिससे इस हादसे में करीब 3 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग बुरी तरह घायल हो गए थे। वही इस हादसे के मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
बता दें कि, बेस्ट बस कुर्ला से अंधेरी जा रही थी तभी अंबेडकर नगर में बुद्ध कॉलोनी के पास बस अनियंत्रित हो गई और एक साथ कई वाहनों को टक्कर मार दी। वहीं इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई तो 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को भाभा और सायन अस्पताल ले जाया गया है। वहीं मुंबई फायर ब्रिगेड के अनुसार, यह दुर्घटना रात करीब 9:50 बजे हुई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और अन्य प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंच गईं और बचाव कार्य शुरू किया।
Mumbai Road Accident Update: MFB ने रात 10:10 बजे इस घटना को ‘लेवल-1’ की दुर्घटना घोषित किया। कुर्ला के भाभा अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि, 17 घायलों को अस्पताल लाया गया है। घायलों की स्थिति और उनकी चोटों के बारे में विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।

Facebook



