नगरपालिका का अधिशासी अधिकारी एक लाख 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नगरपालिका का अधिशासी अधिकारी एक लाख 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - July 18, 2024 / 09:40 PM IST,
    Updated On - July 18, 2024 / 09:40 PM IST

जयपुर, 18 जुलाई (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने बृहस्पतिवार को नीमकाथाना जिला के अजीतगढ़ नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को परिवादी से कथित तौर पर एक लाख 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ब्यूरो को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि आवासीय कॉलोनी काटने के लिये नक्शे पास करने की एवज में आरोपी अधिशासी अधिकारी परमवीर दुलार दो लाख रुपये की रिश्वत राशि की मांग कर उसे परेशान कर रहा था।

उन्होंने बताया ब्यूरो के दल ने शिकायत का सत्यापन कर आरोपी परमवीर दुलार को परिवादी से एक लाख 25 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

भाषा कुंज

संतोष

संतोष