ससुराल में भी जारी थी नई नवेली बहू की रंगमिजाजी, इस हालत में प्रेमी के साथ बंद कमरे में ससुर ने पकड़ा

ससुराल में भी जारी थी नई नवेली बहू की रंगमिजाजी, इस हालत में प्रेमी के साथ बंद कमरे में ससुर ने पकड़ा

Murder in illegal relationship in rajasthan

Modified Date: February 18, 2023 / 04:31 pm IST
Published Date: February 18, 2023 4:31 pm IST

Murder in illegal relationship in rajasthan: झीलों की नगरी उदयपुर से एक बार फिर सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां देर रात बहू के कमरे में ससुर ने उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालात में पकड़ लिया। जिसके बाद प्रेमी ने ससुर को पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

महाशिवरात्रि पर सपना चौधरी का “गंगा स्नान”, शिवभक्ति में पूरी तरह डूबी नजर आई हरियाणवी डांसर, आप भी देखें

Murder in illegal relationship in rajasthan: प्रेमिका के ससुर की हत्या करने वाले आरोपी को कोटड़ा पुलिस ने 24 घण्टे में ही गिरफ्तार कर लिया. जहां मृतका की पत्नी प्रार्थीया तेमी पत्नी लाला निवासी मेडी थाना कोटडा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि रविवार रात करीबन आठ बजे वह अपने पति के साथ दोनों बरामदे में सो रहे थे।

 ⁠

अलीगढ़ में शख्स ने कांवड़ियों को बांटा बियर और छुएं पैर, हैरान कर देने वाला वीडियों वायरल, आप भी देखें

Murder in illegal relationship in rajasthan: कमरे के पीछे के दरवाजे से आरोपी प्रकाश पिता नाना निवासी मेडी कमरे में घुसकर पुत्र वधू शर्मिला से बातचीत करने लगा। जिसकी आवाज सुनकर मेरे पति लाला ने कमरे का दरवाजा खुलवाया और देखा शर्मिला व प्रकाश दोनों कमरे में थे। मेरा पति कमरे में घुसा तो प्रकाश ने हाथ में लोहे की फेट पहन रखी थी। मामला उजागर होने के डर से प्रकाश ने पति लाला के छाती और पेट पर फेंट से घोसे और मारपीट कर अन्दरुनी गम्भीर चोटे पहुंचाई।

रमेश बैस ने मराठी भाषा में ली गवर्नर पद की शपथ, महाराष्ट्र के 22वें राज्यपाल होंगे दिग्गज राजनीतिज्ञ बैस

Murder in illegal relationship in rajasthan: जिससे मेरा पति घायल होकर जमीन पर गिर पडा तथा प्रकाश पीछे के दरवाजे से भाग गया। मेरे पति की मौके पर ही मृत्यु हो गई। उक्त घटना के बाद पुलिस थाना कोटड़ा में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown