राहुल भट की हत्या: नाराज कश्मीरी पंडितों ने किया रात भर विरोध प्रदर्शन, तहसीलदार ऑफिस में घुसकर बरसाई थी गोलियां

तहसीलदार ऑफिस में घुसकर सरकारी कर्मचारी की हत्या ने एक बार फिर से कश्मीरी पंडितों की चिंताओं को बढ़ा दिया है। गुरुवार को रात भर कश्मीरी पंडित प्रदर्शन करते रहे और अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। Murder of Rahul Bhat: Angry Kashmiri Pandits protested overnight, entered Tehsildar's office and fired bullets

राहुल भट की हत्या: नाराज कश्मीरी पंडितों ने किया रात भर विरोध प्रदर्शन, तहसीलदार ऑफिस में घुसकर बरसाई थी गोलियां

Murder of Rahul Bhat

Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: May 13, 2022 11:44 am IST

Murder of Rahul Bhat: श्रीनगर। Fri, 13 May 2022। एक तरफ जहां सरकार कश्मीरी पंडितों को घाटी में बसाने के प्रयास कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ आतंकवादी खौफ दिखाकर एकबार फिर उन्हें अपनी मातृभूमि से दूर रहने को विवश कर रहे हैं। गुरुवार शाम को तहसीलदार ऑफिस में घुसकर सरकारी कर्मचारी की हत्या ने एक बार फिर से कश्मीरी पंडितों की चिंता बढ़ा दी है। जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने तहसील दफ्तर में घुसकर 36 साल के राहुल भट पर गोलियां बरसा दी थीं। इस घटना ने कश्मीरी पंडितों का गुस्सा बढ़ा दिया है और गुरुवार रात भर लोग प्रदर्शन करते रहे।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

ये भी पढ़ें: शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे चढ़कर 77.31 पर आया

राहुल भट की हत्या के बाद बड़ी संख्या में कश्मीरी पंडित ट्रांजिट कैंपों से निकले और सड़कों पर प्रदर्शन किया। कैंडल मार्च निकाला और सरकार से उनकी रक्षा के लिए उपाय किए जाने की मांग की। 1990 में घाटी में आतंकवाद का उभार होने के बाद बड़ी संख्या में कश्मीरी पंडित पलायन कर देश भर के अलग-अलग हिस्सों में चले गए थे। कुछ परिवार ट्रांजिट कैंपों में ही ठहर गए। कश्मीरी पंडितों ने विरोध में मार्च निकालते हुए कहा कि इस घटना ने उन्हें दहशत में ला दिया है और उनके वापस अपने घर लौटने की कोशिशों को झटका लगा है।

 ⁠

ये भी पढ़ें: जनजातीय युवाओं के लिए संसदीय संकुल परियोजना का शुभारंभ आज, 6 राज्यों के 250 लाभार्थी होंगे शामिल

तहसीलदार ऑफिस में घुसकर आतंकियों ने की तड़ातड़ फायरिंग

Murder of Rahul Bhat: बडगाम जिले के चडूरा गांव के तहसीलदार ऑफिस में घुसकर आतंकियों ने राहुल भट पर तड़ातड़ फायरिंग कर दी थी। गौरतलब है कि बीते महीनों में कई बार आतंकवादी कश्मीरी पंडित एवं दूसरे राज्यों से आकर बसे अन्य हिंदुओं को निशाना बना चुके हैं। मेडिकल स्टोर के मालिक की हत्या हो या फिर स्कूल में घुसकर टीचर और प्रिंसिपल पर फायरिंग, इन्होंने हिंदू समुदाय की चिंताओं को बढ़ा दिया है। माना जा रहा है कि आतंकवादी सुरक्षा बलों की सख्ती और कश्मीरी पंडितों की वापसी की कोशिशों से खिसियाए हुए हैं जिसके कारण इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें: रूस ने फिनलैंड को नाटो में शामिल होने को लेकर चेतावनी दी


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com