गला काट कर दो मासूमों की हत्या, स्कूल के पास मिली खून से सनी लाशें

नोएडा के सेक्टर 34 में मिले दो बच्चों के शव गला काट कर दो मासूमों की हत्या, स्कूल के पास मिली खून से सनी लाशें murder of two innocent people | by slitting their throats Bloodstained

गला काट कर दो मासूमों की हत्या, स्कूल के पास मिली खून से सनी लाशें
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: August 18, 2021 3:58 pm IST

नोएडा (उप्र),18 अगस्त ।  नोएडा में सेक्टर 24 थानाक्षेत्र के सेक्टर 34 में ग्रीन बेल्ट में एक स्कूल के पास बुधवार को दो बच्चों के शव मिले। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर को पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 34 के ग्रीन बेल्ट में सात और तीन साल के दो बच्चों के शव पड़े हैं जिसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि दोनों बच्चों की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या की गई है।

पढ़ें- अगले 5 दिन इन जगहों में बंद रहेंगे बैंक, छुट्टियों की लिस्ट देखकर निकलें काम पर

अपर उपायुक्त ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि होशियारपुर गांव के महेश के दो बच्चे मोनू (सात तथा टिंकू (तीन) कल शाम से घर से लापता हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस को आशंका है कि बरामद शव इन्हीं दोनों बच्चों के हैं।

 ⁠

पढ़ें- प्रदेश की पॉजिटिविटी दर घटकर 0.14 प्रतिशत हुई, 9 जिलों में नहीं मिले नए संक्रमित

अपर उपायुक्त ने बताया कि पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है और वह यह पता करने में जुटी है कि बच्चों की हत्या क्यों हुई और किसने की। पुलिस को शक है कि बच्चों की हत्या उनके परिवार के ही किसी व्यक्ति ने की है।

 


लेखक के बारे में