लुधियाना में हत्या की साजिश नाकाम, दो गिरफ्तार

लुधियाना में हत्या की साजिश नाकाम, दो गिरफ्तार

लुधियाना में हत्या की साजिश नाकाम, दो गिरफ्तार
Modified Date: January 7, 2026 / 02:17 pm IST
Published Date: January 7, 2026 2:17 pm IST

चंडीगढ़, सात जनवरी (भाषा) पंजाब में लुधियाना के दो व्यक्तियों को विदेश में बैठे आकाओं के निर्देश पर हत्या की एक घटना की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि खालिस्तानी तत्वों से जुड़े दोनों आरोपियों ने साजिश को अंजाम देने के लिए लुधियाना में सरकारी और प्रमुख कार्यालयों की रेकी की थी।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दोनों आरोपी ब्रिटेन और जर्मनी में स्थित अपने उन आकाओं के संपर्क में थे जो खालिस्तान कमांडो फोर्स (केसीएफ) और उसकी कट्टरपंथी विचारधारा से जुड़े हुए हैं।

 ⁠

यादव ने पोस्ट में कहा, “एक बड़े खुफिया अभियान में एसएएस नगर के ‘स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल’ (एसएसओसी) ने लुधियाना खुफिया रोधी इकाई के सहयोग से कार्रवाई करते हुए लुधियाना के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।”

उन्होंने कहा, ‘ये आरोपी विदेश स्थित अपने आकाओं के निर्देश पर लक्षित हत्या की साजिश रच रहे थे। उनके पास से एक पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद किए गए हैं।’

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने शहर के सरकारी कार्यालयों की रेकी की थी और उन्हें कुछ अन्य चिह्नित व्यक्तियों के बारे में जानकारी जुटाने तथा उनके खिलाफ हमले की तैयारी करने का काम सौंपा गया था।

इस मामले में पुलिस थाना एसएसओसी, एसएएस नगर में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

भाषा प्रचेता देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में