टमाटर बेचकर कमा लिए थे 30 लाख रुपये, लुटेरों ने कर दी व्यापारी की निर्ममता से हत्या..

टमाटर बेचकर कमा लिए थे 30 लाख रुपये, लुटेरों ने कर दी व्यापारी की निर्ममता से हत्या..

Tomato Rates today

Modified Date: July 14, 2023 / 04:46 pm IST
Published Date: July 14, 2023 4:15 pm IST

अमरावती: टमाटर के दाम भले ही आम लोगों को रुला रहा हो लेकिन इस सब्जी संकट के बीच जिनके पास भरपूर मात्रा में ताज़ी सब्जिया हैं उन्हें मालामाल होने में भी देर नहीं लग रही। (Mureder For Tomato in Amrawati) ऐसे किसान भी बढ़ी हुई कीमत में अपनी उपज बेच रहे और मोटी कमाई कर रहे है। वही सब्जियां बेचकर एकाएक बड़ी रकम कमाने वाले किसान की लुटेरों ने हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि जिस किसान कि हत्या हुई है उसने टमाटर बेचकर 30 लाख रुपये कमा लिए थे। ये कमाई उन्होंने कुछ दिनों के भीतर ही की थी। पूरा मामला आँध्रप्रदेश के अमरावती जिले का है। मृत किसान का नाम नरेम राजशेखर रेड्डी (62) बताया जा रहा है।

‘MP में का बा’ गाना लांच होने के बाद सड़क पर उतरी महिला मोर्चा, लोकगायिका पर लगाया ये आरोप

पुलिस के अनुसार, टमाटर महंगा होने पर इस किसान ने कुछ दिनों पहले ही ढेर सारा टमाटर बेचा था और लगभग 30 लाख रुपये कमाए थे। आशंका जताई जा रही है कि इन पैसों के चक्कर में ही किसान की जान चली गई।

 ⁠

मंत्री पद की शपथ लेने के बाद सपरिवार सीएम हाउस पहुंचे मोहन मरकाम, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की मुलाकात

पुलिस उपाधीक्षक केशप्पा ने कहा कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि किसान के पास कोई पैसा था या नहीं। पुलिस को आशंका है कि उनकी हत्या मंगलवार की रात उस समय की गई, (Mureder For Tomato in Amrawati) जब वह दूध देने गांव जा रहे थे। रास्ते में ही हमलावरों ने उन्हें रोक लिया और तौलिए से गला घोंटकर हत्या कर दी।

Murdered Amravati Chemist, Accused Were In Same WhatsApp Group

नहीं गिर रहे है टमाटर के दाम

देश के उत्तरी इलाके में हो रही भीषण बारिश की बजह से हरी सब्जियों के दामों में तेजी बरकरार है। बात टमाटर की ही करे तो एक पखवाड़ा बीत जाने के बावजूद किसी तरह की राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। अलग अलग राज्यों में टमाटर का थोक मूल्य 50 से 100 रुपये प्रति किलो तो वही खुदरा मूल्य 150 से 200 रुपये किलो तक जा पहुंची है। विशेषज्ञों की माने तो टमाटर के दामों में यह उछाल अभी जारी रह सकता है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown