Muslim voters in UP: ‘बुर्का हटाकर न की जाएँ मुस्लिम मतदाताओं की जांच’.. सपा के इस मांग को मिला कांग्रेस का समर्थन, पढ़े क्या है मामला..

Muslim women voters will not be able to vote wearing burqa? समाजवादी पार्टी के इस मांग का कांग्रेस ने भी समर्थन किया है। सपा की चिट्ठी पर कांग्रेस ने कहा हैं कि, पुलिस को बुर्का उठाने का अधिकार नहीं है।

Muslim voters in UP: ‘बुर्का हटाकर न की जाएँ मुस्लिम मतदाताओं की जांच’.. सपा के इस मांग को मिला कांग्रेस का समर्थन, पढ़े क्या है मामला..

Muslim women voters will not be able to vote wearing burqa?

Modified Date: November 19, 2024 / 05:28 pm IST
Published Date: November 19, 2024 5:28 pm IST

Muslim women voters will not be able to vote wearing burqa?: लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 9 सीटों पर कल मतदान किया जाएगा। 23 नवम्बर को नतीजे सामने आएंगे। वही इससे पहले समाजवादी पार्टी द्वारा चुनाव आयोग को लिखे गए एक खत पर बवाल मच गया है।

Read More: मणिपुर: जिरीबाम में मुठभेड़ में मारे गए लोगों के लिए न्याय की मांग को लेकर खाली ताबूत के साथ निकाली गयी रैली

UP By election latest news and updates

Muslim women voters will not be able to vote wearing burqa?: दरअसल सपा यूपी ईकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने चुनाव आयोग को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 का हवाला देते हुए कहा है कि 20 नवंबर को होने वाले राज्य उपचुनाव में वोटिंग के दौरान सुरक्षाकर्मी मुस्लिम महिलाओं का बुर्का हटाकर चेकिंग न करें। लोकसभा चुनाव में पुलिसकर्मियों ने मुस्लिम महिलाओं को चेकिंग के बहाने भयभीत किया था, जिससे बड़ी संख्या में महिला वोटर डरकर अपने मताधिकार का प्रयोग किए बिना ही लौट गई और इससे चुनाव में सपा के वोटिंग पर्सेंट पर भी असर देखने को मिला था।

 ⁠

Image

कांग्रेस ने किया समर्थन

वही समाजवादी पार्टी के इस मांग का कांग्रेस ने भी समर्थन किया है। सपा की चिट्ठी पर कांग्रेस ने कहा हैं कि, पुलिस को बुर्का उठाने का अधिकार नहीं है। कांग्रेस ने कहा- पुलिस को नैतिक अधिकार नहीं है कि महिला वोटर्स का बुर्का उठाए। बूथ पर मौजूद पीठासीन अधिकारी बुर्का और मतदाता पर्ची की जांच कर सकते हैं।

भाजपा हमलावर

Muslim women voters will not be able to vote wearing burqa?: यूपी बीजेपी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने भी सपा की मांग पर जबरदस्त पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि “सपा अपनी संभावित हार को देखते हुए पेशबंदी पर उतर आई है। सपा ये जान रही है कि इस उपचुनाव में जीतना मुश्किल है, इसलिए ठीकरा कैसे फोड़ा जा सके, कारण कैसे गिनाए जा सकें इसके लिए वो पहले से प्रयास कर रही है।”

Read Also: Pakhanjur News : नक्सल ऑपरेशन के बाद जवानों की वापसी। छत्तीसगढ़ी गीतों पर झूमे जवान

उन्होंने कहा- बुर्के में किसी का वोट कराना निश्चित तौर पर गैर कानूनी है। मतदाता पहचान पत्र से पहचान होना आवश्यक है। ये निर्वाचन की पवित्रता और पारदर्शिता के लिए भी जरूरी है। लेकिन, सपा जानबूझकर पोलिंग पार्टी पर कैसे दबाव बनाया जा सके, कैसे निर्वाचन से जुड़े कर्मियों पर अनावश्यक दबाव बन सके उसके लिए ये माँग कर रही है। जो भी आवश्यक नियमावली है उसका अनुपालन होना चाहिए हर मतदाता की पहचान सुनिश्चित करके ही उसका वोट पड़ना चाहिए।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown