मेरा हेलीकॉप्टर ‘अनुमति संबंधी जटिलता’ के कारण देरी से उड़ा: अभिषेक बनर्जी

मेरा हेलीकॉप्टर ‘अनुमति संबंधी जटिलता’ के कारण देरी से उड़ा: अभिषेक बनर्जी

मेरा हेलीकॉप्टर ‘अनुमति संबंधी जटिलता’ के कारण देरी से उड़ा: अभिषेक बनर्जी
Modified Date: January 6, 2026 / 07:49 pm IST
Published Date: January 6, 2026 7:49 pm IST

(फाइल फोटो के साथ)

कोलकाता, छह जनवरी (भाषा) तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को दावा किया कि वह पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट में अपनी जनसभा के लिए कोलकाता से निर्धारित समय से लगभग दो घंटे की देरी से रवाना हुए, क्योंकि उनके हेलीकॉप्टर को “बंगाल विरोधी ताकतों से उड़ान भरने के लिए अनुमति नहीं मिली।”

तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक, अभिषेक के हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की अनिवार्य अनुमति नहीं मिली, जिसके बाद उन्हें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अपना हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने का अनुरोध करना पड़ा।

 ⁠

सूत्रों ने बताया कि अभिषेक कोलकाता के बाहरी इलाके में स्थित बेहाला फ्लाइंग क्लब की हवाई पट्टी से दोपहर लगभग 2:20 बजे सोरेन के हेलीकॉप्टर से रामपुरहाट के लिए रवाना हुए। उन्होंने बताया कि तृणमूल नेता को पहले दोपहर करीब 12:30 बजे कोलकाता से उड़ान भरनी थी।

सूत्रों के अनुसार, रामपुरहाट में अभिषेक को तारापीठ काली मंदिर में दर्शन करना था और पार्टी की एक रैली को संबोधित करना था, जिसे उन्होंने निर्धारित समय से काफी देरी से दोपहर 3:45 बजे संबोधित करना शुरू किया।

रैली में अभिषेक ने कहा, “मैं यहां देर से पहुंचा, क्योंकि ‘बंगाल विरोधियों’ ने साजिश रची थी। वे मेरे हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने नहीं दे रहे थे।”

उन्होंने कहा, “मैंने सूझबूझ दिखाई और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात की। मैंने उनसे अनुरोध किया कि वह मुझे अपने हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करने दें, ताकि मैं उचित समय पर रैली स्थल पर पहुंच सकूं। अगर वह मुझे इस रैली में शामिल होने से रोकने पर आमादा थे, तो मैं भी उनसे दस गुना ज्यादा जिद्दी हूं।”

अभिषेक के सोनाली खातून से मिलने और उसे बधाई देने के लिए मंगलवार को रामपुरहाट सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का दौरा करने का भी कार्यक्रम है। खातून को भारत से बांग्लादेश निर्वासित किया गया था और फिर शीर्ष अदालत के आदेश के बाद भारत वापस लाया गया। बीरभूम जिले की प्रवासी महिला सोनाली ने सोमवार को एक बेटे को जन्म दिया था।

तृणमूल सांसद समीरूल इस्लाम ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर अभिषेक के कार्यक्रम को बाधित करने की साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “भाजपा अभिषेक बनर्जी की जनसभाओं से डरती है। इसीलिए वह उनके आगमन में देरी करने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है। ऐसे हथकंडे कारगर नहीं होंगे।”

हालांकि, केंद्रीय मंत्री और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने तृणमूल कांग्रेस के आरोपों को “बेबुनियाद” करार दिया।

उन्होंने कहा, “हम डीजीसीए के परिचालन मानकों से अवगत नहीं हैं। लेकिन वह विमानों की आवाजाही की अनुमति तभी देता है, जब मार्ग खाली होते हैं। विमानों या हेलीकॉप्टर में यात्रा करने वाले वीआईपी की सुरक्षा डीजीसीए के लिए सर्वोपरि है। अगर उड़ान में थोड़ी देरी से यह सुनिश्चित होता है कि व्यक्ति की सुरक्षा के साथ कोई समझौता न हो, तो इस पर कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।”

भाषा पारुल अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में