Dhirendra Shastri Statement: ‘मेरा एकमात्र सपना भगवा-ए-हिंद है..’ सनातन महाकुंभ में बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान, कहा- ‘धर्म पर हमला हुआ तो…

Dhirendra Shastri Statement: 'मेरा एकमात्र सपना भगवा-ए-हिंद है..' सनातन महाकुंभ में बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान, कहा- 'धर्म पर हमला हुआ तो...

  •  
  • Publish Date - July 6, 2025 / 05:10 PM IST,
    Updated On - July 6, 2025 / 05:18 PM IST

Dhirendra Shastri Statement/ Image Credit: ANI

HIGHLIGHTS
  • सनातन महाकुंभ में शामिल हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री।
  • कहा- मैं हर उस पार्टी से हूं जिसमें हिंदू हैं।
  • हम यहां राजनीति के लिए नहीं बल्कि रामनीति के लिए आए हैं- धीरेंद्र शास्त्री।

पटना। Dhirendra Shastri Statement:  बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पटना के दौरे पर हैं। जहां वे सनातन महाकुंभ के आयोजन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने राजधानीवासियों को संबोधित करते हुए अपने सपने के बारे में बताया और इसके साथ ही पटनावासियों का आभार भी जताया।

Read More: Suresh Raina Acting Debut: रिटायरमेंट के बाद अब फिल्मी करियर की शुरुआत करने जा रहा दिग्गज भारतीय क्रिकेटर, 2011 विश्वकप विजेता टीम का थे हिस्सा

 धर्म पर हमला हुआ तो करूंगा जवाबी कार्रवाई- धीरेंद्र शास्‍त्री

दरअसल, धीरेंद्र शास्‍त्री पटना के गांधी मैदान में आज ‘सनातन महाकुंभ’ नाम से आयोजित ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री समेत देश भर के साधु-संत शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि, “मेरा एकमात्र सपना भगवा-ए-हिंद है। अगर मेरे धर्म पर हमला किया गया तो मैं जवाबी कार्रवाई करूंगा, क्योंकि मैं हिंदू हूं और मैं केवल हिंदुत्व की बात करता हूं। मुझे किसी भी धर्म से कोई परेशानी नहीं है, चाहे वह मुस्लिम हो या ईसाई, लेकिन हमें उन हिंदुओं से परेशानी है जो हमें जाति के आधार पर बांटते हैं। मैं उन लोगों के लिए विधानसभा चुनाव के बाद बिहार में पद यात्रा करूंगा जो सोचते हैं कि मैं किसी पार्टी या चुनाव के लिए यहां आया हूं। लेकिन, मैं हर उस पार्टी से हूं जिसमें हिंदू हैं। ”

 

 

Read More: Tikamgarh Crime News: दिल दहला देने वाली घटना… जिले में युवक की सिर काटकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी, जताई गई ये आशंका

Dhirendra Shastri Statement:  इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, ‘हम बिहार का कर्ज जीवन भर नहीं भुला सकते हैं क्योंकि पूरे विश्व में 12 लाख लोगों ने यदि एक साथ बैठकर कहीं कथा सुनी थी तो वह बिहार का तरेत पाली मठ है। हम बिहार की भूमि को बारंबार प्रणाम करते हैं। बिहार ने ज्ञान और नीति दी। हम यहां राजनीति के लिए नहीं बल्कि रामनीति के लिए आए हैं।”

 

धीरेंद्र शास्त्री सनातन महाकुंभ में शामिल होने पटना पहुंचे, इसका उद्देश्य क्या था?

उनका उद्देश्य हिंदू एकता और सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए आयोजित "सनातन महाकुंभ" में भाग लेना था।

क्या धीरेंद्र शास्त्री पटना में किसी राजनीतिक उद्देश्य से आए हैं?

नहीं, उन्होंने स्पष्ट किया कि वे राजनीति के लिए नहीं बल्कि रामनीति के लिए आए हैं और चुनाव के बाद पद यात्रा करेंगे।

धीरेंद्र शास्त्री ने सनातन महाकुंभ में क्या संदेश दिया?

उन्होंने "भगवा-ए-हिंद" का सपना साझा किया और कहा कि हिंदू धर्म पर हमला होने पर वे चुप नहीं बैठेंगे।

धीरेंद्र शास्त्री का बिहार को लेकर क्या भाव था?

उन्होंने कहा कि वे बिहार का कर्ज नहीं भूल सकते क्योंकि यहां की भूमि ने उन्हें अद्भुत प्रेम और समर्थन दिया है।