Suresh Raina Acting Debut: रिटायरमेंट के बाद अब फिल्मी करियर की शुरुआत करने जा रहा दिग्गज भारतीय क्रिकेटर, 2011 विश्वकप विजेता टीम का थे हिस्सा

Suresh Raina Acting Debut: रिटायरमेंट के बाद अब फिल्मी करियर की शुरुआत करने जा रहा दिग्गज भारतीय क्रिकेटर, 2011 विश्वकप विजेता टीम का था हिस्सा

  •  
  • Publish Date - July 6, 2025 / 04:23 PM IST,
    Updated On - July 6, 2025 / 04:39 PM IST

Suresh Raina Acting Debut: रिटायरमेंट के बाद अब फिल्मी करियर की शुरुआत करने जा रहा दिग्गज भारतीय क्रिकेटर / Image source: Instagram

HIGHLIGHTS
  • सुरेश रैना अब क्रिकेट के बाद अभिनय में आज़मा रहे हैं हाथ
  • तमिल फिल्म से करेंगे डेब्यू, ‘चिन्ना थाला’ के रूप में बनी रहेगी पहचान
  • DKS प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म में होंगे लीड रोल में

नयी दिल्ली: Suresh Raina Acting Debut भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना तमिल फिल्म के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। निर्माण कंपनी ‘ड्रीम नाइट स्टोरीज’ भी इससे फिल्म निर्माण में कदम रखने जा रही है। कंपनी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि सुरेश रैना उनके आगामी प्रोजेक्ट से जुड़ रहे हैं।

Read More: SBI Bank Share Price: तैयार हो जाओ धमाके के लिए! इस खबर के बाद शेयरधारकों की लगेगी लॉटरी 

Suresh Raina Acting Debut रैना ने भी यह पोस्ट अपने आधिकारिक हैंडल पर साझा की। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “चिन्ना थाला सुरेश रैना का डीकेएसप्रोडक्शन में स्वागत है।” तमिलनाडु में रैना को क्रिकेट प्रशंसक ‘चिन्ना थाला’ कहकर पुकारते हैं। वीडियो में रैना को एक स्टेडियम में प्रवेश करते हुए दिखाया गया है, जहां प्रशंसक उनका स्वागत कर रहे हैं।

डी. सरवण कुमार द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म का निर्देशन लोगन करेंगे। इसमें संगीत संतोष नारायणन का होगा। रैना (38) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। वह वर्ष 2011 में विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे। रैना ने वर्ष 2022 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की थी।

Read More: OMG: नवजात शिशु के पेट में भी पल रहा था शिशु, अनोखा मामला देख हैरान रह गए डॉक्टर 

 

सुरेश रैना किस फिल्म से अपना अभिनय करियर शुरू कर रहे हैं?

सुरेश रैना DKS प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली तमिल फिल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर रहे हैं।

क्या सुरेश रैना की पहली फिल्म तमिल भाषा में होगी?

हां, सुरेश रैना की पहली फिल्म तमिल भाषा में होगी।

'चिन्ना थाला' का मतलब क्या है और यह किससे जुड़ा है?

'चिन्ना थाला' एक तमिल शब्द है जो सुरेश रैना को चेन्नई सुपर किंग्स के प्रशंसकों द्वारा दिया गया उपनाम है।

सुरेश रैना की फिल्म में कौन निर्देशक और संगीतकार हैं?

इस फिल्म का निर्देशन लोगन करेंगे और संगीत संतोष नारायणन द्वारा दिया जाएगा।

"सुरेश रैना फिल्म डेब्यू" से जुड़ी अन्य क्या जानकारी सामने आई है?

"सुरेश रैना फिल्म डेब्यू" को लेकर जानकारी मिली है कि वह एक स्टेडियम एंट्री सीन से फिल्म में नजर आएंगे और DKS प्रोडक्शन पहली बार फिल्म निर्माण में कदम रख रहा है।