मैसुरु अदालत को मिली बम की धमकी, न्यायिक कामकाज स्थगित
मैसुरु अदालत को मिली बम की धमकी, न्यायिक कामकाज स्थगित
मैसुरु, छह जनवरी (भाषा) मैसुरु जिला अदालत को मंगलवार को बम की धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ, जिसके बाद एहतियातन परिसर को खाली करा लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि धमकी के बाद न्यायिक अधिकारियों, वकीलों, मुवक्किलों और अदालत के कर्मचारियों को परिसर से बाहर निकाल लिया गया और सुनवाइयां अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बम निरोधक दस्ते को मौके पर भेजा गया और परिसर की गहन तलाशी ली जा रही है।
भाषा खारी मनीषा
मनीषा

Facebook


