एनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला कोरोना वायरस से संक्रमित

एनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला कोरोना वायरस से संक्रमित

  •  
  • Publish Date - March 30, 2021 / 04:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

श्रीनगर, 30 मार्च (भाषा) नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) अध्यक्ष एवं श्रीनगर से लोकसभा सदस्य फारूक अब्दुल्ला कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

उनके बेटे उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को यह जानकारी दी और हाल में अपने पिता के संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की।

पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘‘मेरे पिता कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उनमें बीमारी के कुछ लक्षण हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी जांच होने तक मैं और परिवार के अन्य सदस्य स्वयं को पृथक-वास में रख रहे हैं। मैं पिछले कुछ दिनों में हमारे संपर्क में आए हर व्यक्ति से सभी आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील करता हूं।’’

भाषा सिम्मी धीरज

धीरज