भाजपा की विधानसभा चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए नड्डा दो दिवसीय दौरे पर प. बंगाल पहुंचे
भाजपा की विधानसभा चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए नड्डा दो दिवसीय दौरे पर प. बंगाल पहुंचे
कोलकाता, आठ जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बृहस्पतिवार को दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचे, जहां वह कई बैठकों में भाग लेंगे और तृणमूल कांग्रेस शासित राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों को ‘‘तेज’’ करेंगे।
भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सामिक भट्टाचार्य, केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार और पार्टी की राज्य इकाई के अन्य नेताओं ने कोलकाता हवाई अड्डे पर नड्डा का स्वागत किया।
अपनी यात्रा के दौरान, नड्डा भाजपा की जिला इकाई के अध्यक्षों, पार्टी के विभिन्न विभागों के संयोजकों और ‘प्रवासी कार्यकर्ताओं’ को संबोधित करने वाले हैं।
पार्टी ने बताया कि नड्डा पश्चिम बंगाल भाजपा की कोर टीम के साथ भी बैठक करेंगे।
पार्टी के अनुसार, भाजपा अध्यक्ष आज शाम कोलकाता के तंगरा इलाके में पार्टी द्वारा आयोजित ‘डॉक्टर्स मीट’ में भाग लेंगे। नड्डा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भी हैं।
नड्डा शुक्रवार को कोलकाता के चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (सीएनसीआई) का दौरा करेंगे। वे नदिया जिले के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)-कल्याणी में विकिरण ऑन्कोलॉजी, ट्रॉमा और आपातकालीन चिकित्सा विभाग एवं न्यूमेटिक ट्यूब सिस्टम का भी उद्घाटन करेंगे।
आगामी चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारियां पूरे जोर-शोर से जारी हैं, जिसमें उसके प्रमुख रणनीतिकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्य में ममता बनर्जी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए पार्टी के चुनावी अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं।
पश्चिम बंगाल की अपनी हालिया यात्रा के दौरान शाह ने तृणमूल कांग्रेस शासन के तहत ‘‘भ्रष्टाचार, कुशासन और घुसपैठियों’’ के मुद्दों को उठाकर विधानसभा चुनाव का माहौल तैयार किया था।
उन्होंने यह भी दावा किया था कि भाजपा दो-तिहाई बहुमत से विजयी होगी।
भाषा सुरभि मनीषा
मनीषा

Facebook


