असम में अवैध कब्जे को लेकर चलाए जा रहे अभियान के बीच नगालैंड में हाई अलर्ट
असम में अवैध कब्जे को लेकर चलाए जा रहे अभियान के बीच नगालैंड में हाई अलर्ट
कोहिमा, 24 जुलाई (भाषा) असम में कथित अवैध अप्रवासियों को निशाना बनाकर अवैध कब्जे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के बीच नगालैंड सरकार ने एक परामर्श जारी किया है तथा राज्य में विस्थापित लोगों के संभावित आगमन को रोकने के लिए सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रखा है।
नगालैंड के आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी एक अधिसूचना में सभी उपायुक्तों को राज्य की जनसांख्यिकीय अखंडता की रक्षा करने तथा कानून और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कड़ी सतर्कता बनाए रखने, सक्रिय उपाय लागू करने तथा सीमावर्ती क्षेत्रों और पारगमन बिंदुओं पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है।
नगालैंड और असम की लगभग 512 किलोमीटर लंबी अंतरराज्यीय सीमा है। यह सीमा दोनों ओर के कई जिलों को जोड़ती है।
बुधवार को न्यूलैंड जिले के अधिकारियों ने असम से निकाले गए व्यक्तियों को ले जाने के संदेह में 200 से अधिक वाहनों को वापस लौटाने की सूचना दी।
घरेलू सामान ले जा रहे इन ट्रकों को कई जांच चौकियों पर रोका गया और स्थानीय अधिकारियों, सुरक्षा कर्मियों और स्वयंसेवी समूहों ने उनमें सवार लोगों से पूछताछ की।
इन घटनाक्रमों के बाद, नगालैंड के उपमुख्यमंत्री यानथुंगो पैटन ने बृहस्पतिवार को न्यूलैंड जिले में एक समन्वय बैठक की।
भाषा
शुभम रंजन
रंजन

Facebook



