कोहिमा, पांच फरवरी (भाषा) नगालैंड में 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अब तक विभिन्न राजनीतिक दलों के केवल छह उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं, जबकि नामांकन दाखिल करने के लिए दो दिन बचे हैं।
नामांकन दाखिल करने वाले छह उम्मीदवारों में दो नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और एक उसकी सहयोगी भाजपा से हैं। दो निर्दलीय भी है, जबकि एक नामांकन राइजिंग पीपल्स पार्टी से किया गया है। राइजिंग पीपल्स पार्टी नगालैंड की राजनीति में नई पार्टी है।
नामांकन दाखिल करने का मंगलवार आखिरी दिन है।
भाषा जितेंद्र अमित
अमित
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर न्यायालय पश्चिम बंगाल पंचायत
50 mins agoविपक्षी दलों ने आगे की रणनीति पर चर्चा की
54 mins ago