नायडू का नयी पीढ़ी से अनुरोध, भगवान राम के जीवन से सीखें | Naidu requests new generation to learn from Lord Rama's life

नायडू का नयी पीढ़ी से अनुरोध, भगवान राम के जीवन से सीखें

नायडू का नयी पीढ़ी से अनुरोध, भगवान राम के जीवन से सीखें

नायडू का नयी पीढ़ी से अनुरोध, भगवान राम के जीवन से सीखें
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: November 6, 2020 10:56 am IST

नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को नयी पीढ़ी से अनुरोध किया कि वे भगवान राम के जीवन और सद्गुणों से सीखें तथा सफल और पूर्ण जीवन का आनंद उठाने के लिये उनके बताए मार्ग का पालन करें।

नायडू ने किताब “थावास्मी: लाइफ एंड स्किल्स थ्रू द लेंस ऑफ रामायण” का विमोचन करते हुए कहा कि भगवान राम का जीवन, वचन और कृतत्व परिभाषित करता है कि कैसे “सत्य” और “धर्म” हर किसी के जीवन का हिस्सा बन सकते हैं।

उन्होंने कहा, “माता-पिता, भाइयों, पत्नी, दोस्तों और शत्रुओं यहां तक कि गुरुओं के साथ उनके संबंध दिखाते हैं कि जीवन में आने वाली विभिन्न चुनौतियों के प्रति एक आदर्श व्यक्ति का आचरण कैसा हो तथा वह और मजबूत होकर उभरे।”

नायडू ने कहा कि भगवान राम एक महान शासक थे जिन्होंने सुशासन का सटीक उदाहरण प्रस्तुत किया और हमेशा लोगों के दिलों में रहे।

उपराष्ट्रपति ने कहा, “दुनिया में शायद ही ऐसा कोई दूसरा महाकाव्य हो जिसे इतने तरीकों से फिर से बताया गया हो, फिर से गाया गया हो और फिर से बुना गया हो।”

भाषा

प्रशांत अविनाश

अविनाश

लेखक के बारे में