नैनीताल। उत्तराखंड के मशहूर पर्यटन स्थल नैनीताल की नैनी झील से सटी लोअर माल रोड 25 मीटर नैनी झील में समा गई। हालांकि खतरा मेन माल रोड या जिसे अपर माल रोड कहा जाता है, पर भी मंडरा रहा है। शनिवार शाम हुए इस हादसे में माल रोड की जमीन मल्लीताल क्षेत्र में ग्रैंड होटल के समीप करीब 25 से 30 फ़ीट ढह गई। माल रोड पिछले काफी समय से झुक रही थी। पीडल्यूडी विभाग इस पर हल्की-फुल्की रिपेयरिंग कर रहा था।
माना जा रहा है कि माल रोड का एक हिस्सा विभागीय लापरवाही के चलते नैनीताल झील में गिरा है। इसकी वजह से लोअर मालरोड में आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है। लोअर मालरोड में पिछले 1 साल से लगातार दरार पड़ गई थी लेकिन विभाग ने सिर्फ रोड़ी और डामर भर कर इतिश्री कर ली थी। जिसका नतीजा अब ये हुआ कि माल रोड का हिस्सा झील में जा गिरी।
यह भी पढ़ें : एशियन गेम्स 2018, शूटर्स ने खोला भारत का खाता, मिश्रित युगल जोड़ी ने दिलाया ब्रॉन्ज
शनिवार शाम हुई इस घटना को स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों ने भी देखा। अब लोअर मॉल रोड पर राहगीरों और ट्रैफिक को रोक दिया गया है। बता दें कि माल रोड का मामला उच्च न्यायालय में भी गूंजा था जिसके बाद इस क्षेत्र का एक सर्वेक्षण आईआईटी रुड़की से कराया गया था। रिपोर्ट में कहा गया कि प्यूर पहाड़ ही नीचे की तरफ धसक रहा है जिसके चलते झील के इस हिस्से में प्रेशर पड़ रहा है और ये लगातार धंस रहा है।
वेब डेस्क, IBC24