दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्रधानाध्यापक के रिक्त पद के लिए 334 उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश: उपराज्यपाल कार्यालय |

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्रधानाध्यापक के रिक्त पद के लिए 334 उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश: उपराज्यपाल कार्यालय

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्रधानाध्यापक के रिक्त पद के लिए 334 उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश: उपराज्यपाल कार्यालय

:   Modified Date:  March 23, 2023 / 03:53 PM IST, Published Date : March 23, 2023/3:53 pm IST

नयी दिल्ली, 23 मार्च (भाषा) संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने भर्ती परीक्षा और साक्षात्कार आयोजित किए जाने के बाद दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्रधानाध्यापकों के रिक्त पदों को भरने के लिए 334 उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश की है। उपराज्यपाल कार्यालय ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

यूपीएससी ने पिछले साल जुलाई महीने में प्रधानाध्यापकों के 363 रिक्त पदों को भरने के लिए परीक्षा आयोजित की थी और इस साल जनवरी और मार्च के बीच साक्षात्कार आयोजित किए गए।

बयान के मुताबिक, विभिन्न श्रेणियों में उपयुक्त उम्मीदवारों की अनुपलब्धता के कारण 29 पदों को नहीं भरा जा सका।

बयान के मुताबिक, ‘दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्रधानाध्यापकों की कुल स्वीकृत संख्या 475 है जबकि 424 स्कूल बिना प्रधानाध्यापक के चल रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार रिक्त पदों की संख्या 475 स्वीकृत पदों के मुकाबले 56 थी जो 2014 – 2015 में बढ़कर 241 हो गई। पिछले साल रिक्त पदों की संख्या बढ़कर 424 हो गई।’

भाषा साजन नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)