बंगाल में हिंदू, हिंदी भाषी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे : शुभेंदु अधिकारी

बंगाल में हिंदू, हिंदी भाषी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे : शुभेंदु अधिकारी

बंगाल में हिंदू, हिंदी भाषी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे : शुभेंदु अधिकारी
Modified Date: March 24, 2025 / 10:17 pm IST
Published Date: March 24, 2025 10:17 pm IST

कोलकाता, 24 मार्च (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) मतदाता सूची से फर्जी मतदाताओं के नाम हटाने की आड़ में हिंदू और हिंदी भाषी मतदाताओं के नाम हटा रही है।

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अधिकारी ने दावा किया कि 27 फरवरी के बाद से कई मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं।

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता अधिकारी ने कहा, ‘हिंदू मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं। मैं निर्वाचन आयोग से कृष्णानगर के बीडीओ को बर्खास्त करने का आग्रह करता हूं।’

 ⁠

भाजपा नेता ने दावा किया, ‘हिंदू मतदाताओं को बुलाया जा रहा है और उनसे यह साबित करने के लिए कहा जा रहा है कि वे बांग्लादेशी नहीं हैं। फॉर्म 7 जमा करने वालों को सबूत देने के लिए मजबूर किया जा रहा है।’

उन्होंने कहा कि भाजपा बागदा और कृष्णनगर में शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन करेगी, जहां पार्टी को सबसे अधिक शिकायतें मिली हैं।

हालांकि, तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश मजूमदार ने अधिकारी के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए इन्हें खारिज किया।

उन्होंने कहा, ‘तथ्य यह है कि भाजपा हरियाणा और अन्य राज्यों के मतदाताओं को पश्चिम बंगाल की मतदाता सूची में शामिल करने में शामिल है। अब जब मतदाता सूची घोटाला उजागर हो गया है, तो वे ध्यान भटकाने के लिए हम पर आरोप लगा रहे हैं।’

भाषा

शुभम पारुल

पारुल


लेखक के बारे में