‘अनजाने में हुई गलतियों’ के कारण मतदाताओं के नाम हटा दिए गए: निर्वाचन आयोग

‘अनजाने में हुई गलतियों’ के कारण मतदाताओं के नाम हटा दिए गए: निर्वाचन आयोग

‘अनजाने में हुई गलतियों’ के कारण मतदाताओं के नाम हटा दिए गए: निर्वाचन आयोग
Modified Date: January 5, 2026 / 11:08 pm IST
Published Date: January 5, 2026 11:08 pm IST

कोलकाता, पांच जनवरी (भाषा) निर्वाचन आयोग (ईसी) ने सोमवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता अभिषेक बनर्जी ने जिन तीन मतदाताओं के नाम मतदाता मसौदा सूची में मृत घोषित किए जाने का दावा किया था, उनके नाम अनजाने में हुई गलती के कारण हटा दिए गए थे।

बनर्जी ने दक्षिण 24 परगना जिले के बारुईपुर में हाल ही में आयोजित एक रैली के दौरान एक महिला सहित तीनों मतदाताओं को मंच पर पेश किया और दावा किया कि मतदाता सूची के मसौदा में उन्हें मृत घोषित किया गया है।

राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईओ) कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपों के बाद, निर्वाचन आयोग ने बूथ स्तर के अधिकारियों और मतदाता पंजीकरण अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी और रिपोर्ट तीन दिनों के भीतर जमा कर दी गई थी।

 ⁠

अधिकारी ने कहा, ‘‘मनीरुल मोल्लाह, माया दास और हरेकृष्ण गिरि के तीन मामलों में नामों को अनजाने में हुई गलतियों के कारण हटाया गया था, इन्हें जानबूझकर नहीं हटाया गया था।’’

भाषा यासिर वैभव

वैभव


लेखक के बारे में