नयी दिल्ली, 10 अप्रैल (भाषा) न्यू अशोक नगर और सराय काले खां स्टेशनों के बीच ओवरहेड इक्विपमेंट (ओएचई) को 25 केवी पर सफलतापूर्वक चार्ज किया गया है, जिससे इस खंड पर ट्रेन संचालन का रास्ता साफ हो गया है।
ओएचई ओवरहेड तारों और सहायक बुनियादी ढांचा प्रणाली को संदर्भित करता है, जिससे ट्रेनों को बिजली की आपूर्ति की जाती है।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने एक बयान में कहा कि यह बिजली के निरंतर प्रवाह को सुनिश्चित करता है, जिससे इलेक्ट्रिक ट्रेनें सुचारू रूप से चल सकती हैं।
चार किलोमीटर का यह नव विद्युतीकृत खंड सराय काले खां रिसीविंग सबस्टेशन (आरएसएस) से बिजली प्राप्त करेगा। सराय काले खां आरएसएस 66 केवी बिजली प्राप्त करता है और इसमें से 25 केवी ट्रेन की आवाजाही जबकि 33 केवी स्टेशन संचालन के लिए वितरित करता है।
एनसीआरटीसी ने इस सुविधा के लिए दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड और गैस टर्बाइन पावर स्टेशन (जीटीपीएस) के साथ साझेदारी की है। फिलहाल गाजियाबाद आरएसएस के जरिए बिजली की आपूर्ति की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि 25-केवी हाई-वोल्टेज बिजली ‘पोल’ और ‘कैंटिलीवर’ के नेटवर्क के माध्यम से ओएचई तक पहुंचती है। इन ओवरहेड तारों को विशेष रूप से नमो भारत ट्रेनों के उच्च गति संचालन में मदद के लिए डिजाइन किया गया है, जो 180 किलोमीटर प्रति घंटे तक की गति तक पहुंचने में सक्षम हैं।
भाषा जोहेब माधव
माधव