मेट्रो स्टेशनों पर नंदिनी की दुकानें खुलेंगी: अमूल विवाद के बीच उपमुख्यमंत्री शिवकुमार

मेट्रो स्टेशनों पर नंदिनी की दुकानें खुलेंगी: अमूल विवाद के बीच उपमुख्यमंत्री शिवकुमार

मेट्रो स्टेशनों पर नंदिनी की दुकानें खुलेंगी: अमूल विवाद के बीच उपमुख्यमंत्री शिवकुमार
Modified Date: June 18, 2025 / 06:08 pm IST
Published Date: June 18, 2025 6:08 pm IST

बेंगलुरु, 18 जून (भाषा) बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) द्वारा डेयरी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमूल को यहां मेट्रो स्टेशनों पर खुदरा दुकानें खोलने की अनुमति देने पर उठे विवाद के बीच कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने कहा कि कर्नाटक दुग्ध महासंघ (केएमएफ) को ऐसे स्टेशनों पर नंदिनी की दुकानें खोलने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया है।

शिवकुमार की प्रतिक्रिया कई संगठनों की आलोचना के बाद आई है, जिन्होंने राज्य सरकार पर केएमएफ के खुद के डेयरी ब्रांड नंदिनी की तुलना में अमूल को कथित रूप से तरजीह देने का आरोप लगाया है।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘केएमएफ को आठ मेट्रो स्टेशनों पर नंदिनी की दुकानें खोलने के लिए बीएमआरसीएल को आवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।’’

 ⁠

शिवकुमार ने कहा, ‘‘बीएमआरसीएल ने वैश्विक निविदा जारी की थी और अमूल एकमात्र आवेदक था। हमने अब केएमएफ को भी आवेदन करने का निर्देश दिया है। केएमएफ आठ मेट्रो स्टेशनों पर नंदिनी की दुकानें खोलेगा।’’

उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अमूल ने पहले ही दो स्टेशनों पर दुकानें खोल दी हैं। मौजूदा दुकानों को बंद करना उचित नहीं है। हमने बीएमआरसीएल से शेष स्टेशनों पर नंदिनी की दुकानें खोलने की अनुमति मांगी है।’’

बीएमआरसीएल के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि अमूल की वर्तमान में बेन्निगानहल्ली और बयाप्पनहल्ली मेट्रो स्टेशनों पर दुकानें हैं।

भाषा नेत्रपाल पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में